जदयू MLC राधाचरण सेठ के आरा, पटना, दिल्ली समेत देशभर में कई ठिकानों पर छापे

आरा : जदयू के शीर्ष नेताओं के करीबी आरा-बक्सर निकाय क्षेत्र से निर्वाचित विधान पार्षद सह जदयू के प्रदेश महासचिव राधा चरण सेठ और उनके करीबियों के विभिन्न ठिकानों पर देशव्यापी कार्रवाई के तहत आयकर विभाग की टीम मंगलवार की सुबह 7 बजे छापेमारी के लिए पहुंची है। टीम आरा शहर के बाबू बाजार स्थित आवास, अनाईठ आवास, रमना मैदान शहीद भवन स्थित होटल, बाइपास रोड स्थित रिसोर्ट समेत कई ठिकानों पर सुबह से ही छापेमारी कर रही है।इसके अलावा MLC सेठ के पटना, दिल्ली समेत देशभर में कई अन्य ठिकानों पर भी छापे की सूचना है। बताया जा रहा है कि आयकर की टीम उनके करीबी और कभी आरा के सबसे बड़े व्यवसाई हरखेन कुमार जैन और एक अन्य बालू कारोबारी के यहां भी छापेमारी कर रही है।
चर्चा है कि बालू के धंधे से अर्जित अकूत संपत्ति के मामले में यह छापेमारी चल रही है। छापेमारी के दौरान विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो, इसे लेकर एसएसबी समेत अन्य केन्द्रीय फोर्स की टीम को लगाया गया है। सेठ के प्रभाव को देखते हुए स्थानीय पुलिस को इससे अलग रखा गया है। टीम के साथ आयकर विभाग के बड़े अधिकारी भी है।
कोईलवर में भी बालू कारोबारी के यहां छापा
इसी के साथ, कोईलवर नगर पंचायत के पठानटोली वार्ड सात निवासी एक बालू कारोबारी के घर पर भी छापेमारी चल रही है। बालू कारोबारी ब्राडसन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक भी रहे हैं। सुबह 7 बजे से छापेमारी चल रही है। तीन गाड़ियों से आयकर अफसर व पुलिस की टीम पहुंची है।
बता दें कि अप्रैल 2022 में भोजपुर सह बक्सर MLC चुनाव में राजग के जदयू प्रत्याशी सह पूर्व विधायक राधाचरण साह उर्फ सेठ ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की थी। उन्होंने महागठबंधन के राजद प्रत्याशी अनिल सम्राट को शिकस्त दी थी। राधाचरण को जुलाई 2022 में भोजपुर जिला से विधान परिषद सदस्य सेठ को जदयू का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया था। वे लंबे समय तक राजद में भी रह चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *