रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में मतदान हुआ आरंभ

रामगढ़ : झारखंड प्रदेश के रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में 27 फरवरी के प्रातः 7 से मतदान आरंभ हो गया है। रामगढ़ जिला प्रशासन द्वारा चुनाव की पूरी तैयारी कर मतदान को आरंभ कराया गया। बीते कल 26 फरवरी को ही मतदान कराने के लिए मतदान कर्मियों को रवाना कर दिया गया था मतदान कर्मियों ने आज प्रातः 7 से पूर्व सभी तैयारी पूरी कर मतदान को आरंभ करा दिया।
वही मतदान केंद्रों पर पुलिस भी तैनात दिख रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र और संवेदनशील बूथों पर अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। वहीं शहरी क्षेत्रों के बूथों पर भी पुलिस बल तैनात दिखे हैं। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के जिला निर्वाचित पदाधिकारी और निर्वाचित पदाधिकारी सहित अधिकारी मतदान आरंभ होते ही चुनाव की मॉनिटरिंग आरंभ कर दिया है।
वहीं चुनाव को लेकर सुबह सुबह लोगों में उत्साह दिखा। चौक चौराहों पर लोग चाय पीते हुए मतदान को लेकर चर्चा करते दिखे। उसके बाद लोग मतदान करने के लिए मतदान केंद्र के लिए रवाना हो गए।
वही चुनाव लड़ रहे 18 प्रत्याशी भी सुबह तैयार होकर मतदान के लिए निकल पड़े हैं। प्रत्याशी अपने-अपने बूथों पर जाकर मतदान करने के बाद विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण पर निकल गए हैं।
वहीं दूसरी ओर राजनीतिक दलों के समर्थकों में उत्साह दिख रहा है। नेता कार्यकर्ता मुहल्लों में पहुंच कर मतदाताओं को वोट करने के लिए प्रोत्साहित करते दिख रहे हैं। सुबह-सुबह हल्की ठंड होने के कारण लो उतना घरों से नहीं निकले। लेकिन जैसे-जैसे सूरज चाहेगा उम्मीद है कि मतदान में तेजी आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *