शैक्षणिक परिसर में बिचौलियों का होना कतई स्वीकृत नहीं, बंद करने होंगे ऐसे संस्थान: अभाविप

पाकुड़ : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पाकुड़ द्वारा संगठन के आगामी योजनाओं के संबंध में प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस प्रेस वार्ता में जिला संयोजक बम भोला उपाध्याय, नगर मंत्री प्रदीप मिश्रा एवं नगर सह मंत्री रॉकी रविदास ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि पाकुड़ जिले में विभिन्न शैक्षणिक परिसरों में व्याप्त शैक्षणिक समस्याओं को लेकर विद्यार्थी परिषद पाकुड़ मई के महीने में आंदोलन करेगी। जिला संयोजक बम भोला उपाध्याय ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि जिले के कई ऐसे बड़े संस्थानों के नाम सामने आ रहे हैं जो बिचौलियों के माध्यम से छात्रों को प्रलोभन देकर बड़ी रकम वसूल कर नामांकन करवाते हैं और इसके बदले में संस्थान की ओर से बिचौलियों को एक तय राशि प्रदान की जाती है। साथ ही अगर छात्रों का परिचय किसी बड़े राजनेता या पहुंच वाले व्यक्ति से है तो उसके नामांकन में लगने वाली राशि में छूट दी जाती है और आर्थिक रुप से कमजोर छात्र अथवा आम छात्र जिनका पहुंच और परिचय बड़े स्तर का नहीं है उनसे बड़े रकम की वसूली की जाती है। पूरे प्रमाण के साथ विद्यार्थी परिषद ऐसे संस्थानों का घेराव कर ऐसे संस्थानों पर पाबंदी लगाएगी। ऐसे संस्थान पूरी तरह से बंद हो इसके लिए जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर पर आंदोलन करने की तैयारी में है। वही पाकुड़ जिले में लगातारबबढ़ती गर्मी एवं तापमान को देखते हुए विद्यार्थी परिषद जिला प्रशासन से कक्षा 8 तक की कक्षाओं को 10:00 बजे तक समाप्त करने हेतु ज्ञापन देगी।बनगर सह मंत्री रॉकी रविदास ने बताया कि कई अभिभावक एवं छात्र छात्राओं के माध्यम से यह बात संज्ञान में आया है निजी विद्यालयों में नामांकन में लगने वाले अतिरिक्त फीस , री-एडमिशन के अलावा इन दिनों अभिभावकों पर बच्चों के लिए किताब कॉपी व कवर खरीदने का बोझ भी बढ़ रहा है। जानबूझकर प्रत्येक वर्ष इस तरह से अतिरिक्त शुल्क के नाम पर पैसे की वसूली कतई स्वीकृत नहीं है और विद्यार्थी परिषद पूरी मुखरता के साथ इसका विरोध करेगी। वही नगर मंत्री प्रदीप मिश्रा ने बताया कि विभिन्न प्लस 2 विद्यालयों में छात्रों की मूलभूत समस्याओं के साथ शिक्षकों की कमी शिक्षा को प्रभावित करने वाला एक बड़ा विषय है विद्यार्थी परिषद इसको लेकर के लगातार प्रयास कर रही है। आने वाले दिनों में सभी विषयों को लेकर के विद्यार्थी परिषद मई के महीने में शैक्षणिक परिसरों में आंदोलन कर छात्र हितों में कार्य करने के लिए प्रतिबद्धता से प्रयास करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *