महागठबंधन विधायकों की बैठक में ईडी और भाजपा से निपटने पर बनी रणनीति !

नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों पर लगा विराम

रांची: हाड़ कंपकपाती ठंड के बीच झारखंड में सियासी पारा काफी गर्म है। मौजूदा राजनीतिक हालात पर बुधवार को कांके स्थित सीएम आवास में सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में महागठबंधन विधायकों की बैठक हुई। इसमें राजद,कांग्रेस और झामुमो के विधायक उपस्थित हुए। बैठक करीब दो घंटे तक चली। बैठक में यह फैसला लिया गया की सीएम हेमंत सोरेन इस्तीफा नहीं देंगे। साथ ही एक हफ्ते तक महागठबंधन के विधायक झारखंड से बाहर नहीं जायेंगे। वहीं बैठक समाप्त होने के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते विधायकों ने नेतृत्व परिवर्तन की बातों को खारिज करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। हेमंत सोरेन आज सीएम हैं और आगे भी रहेंगे। भाजपा झूठा प्रचार कर जनता के बीच भ्रम की स्थिति पैदा कर रही है। बाजार में जो भी मीडिया में जो बातें चर्चा हो रही है यह सब विपक्षियों की उपज है। गठबंधन के सभी विधायक एकजुट हैं। ईडी और भाजपा से निपटने के लिए सभी विधायक एकजुट हैं।
कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप,अनूप सिंह,प्रदीप यादव, अंबा प्रसाद,प्रदीप यादव, अकेला यादव, झामुमो विधायक बैद्यनाथ राम,मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि हमलोग नए साल में एक जुट हुए और आगे होने वाले कार्यक्रम के बारे में चर्चा हुई है। विधायकों ने कहा कि झारखंड की राजनीति में किसी भी तरह का नेतृत्व परिवर्तन नहीं होने जा रहा है। जनता ने पांच साल के लिए माइंडेड दिया है और सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। विपक्षियों की साजिशों को नाकाम करेंगे।
विधायकों ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बैठक में सभी विधायक और मंत्रियों से वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा की है। भाजपा और ईडी से कैसे मुकाबला किया जा सकता है,इसपर रणनीति अख्तियार की गई है। इस बैठक के बाद झारखंड में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों पर विराम लग गया है। इससे पहले बुधवार को ही सीएम हेमंत सोरेन ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए नेतृत्व परिवर्तन की बातों को खारिज कर दिया था। साथ ही कहा कि कल्पना सोरेन गांडेय से चुनाव नहीं लड़ेंगी। भाजपा झूठा प्रचार कर रही है। बैठक में झामुमो विधायक चमरा लिंडा,लोबिन हेंब्रम,कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह और दीपिका सिंह पाण्डेय अनुपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *