खिजरी विधायक ने नामकुम में पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया

रांची: नामकुम प्रखण्ड के दो महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास बुधवार को खिजरी विधान सभा क्षेत्र के विधायक राजेश कच्छप ने किया। जिसमें पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल के अन्तर्गत कुटियातु चौक से मालटी- रिंग रोड अरविंद मिल के नजदीक (कुल लम्बाई 4.070 कि.मी.) के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य एवं ग्रामीण कार्य विभाग के अन्तर्गत मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत स्वीकृत पथ रिंग रोड सरवल से एन.एच. 33 नकटीघाट भाया चरनाबेड़ा- जामुन टोली तक पथ निर्माण कार्य (लम्बाई 5.170कि.मी.) है। जिसकी कुल लागत लगभग 13 करोड़ से बनेगी। उक्त दोनों पथ ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग थी। विधान सभा चुनाव में खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने वादा किया था कि अगर चुनाव में विजय होते हैं तो उक्त पथ को प्राथमिकता पथ निर्माण कराया जायेगा। ग्रामीणों का वर्षों पुरानी मांग पुरा हुआ है। ग्रामीण काफी खुश नजर आए। दोनों पथ का बनाना बहुत जरूरी था। दोनों पथ बन जाने से जमशेदपुर जाने वाले को 10 कि.मी. की दूरी कम होगी तथा एयरपोर्ट जाने में काफी समय की बचत होगी। मौके पर नामकुम प्रखण्ड प्रमुख आशा कच्छप, हाहाप मुखिया नन्हे कच्छप, कुटियातु मुखिया निशा उरांव, विधायक प्रतिनिधि सतीश पंडा, ग्राम प्रधान लालसिंह मुण्डा, मरियम गाड़ी, राजेश सिंह मुण्डा, महादेव मुण्डा, सरिता देवी, माधो कच्छप, विजय मुण्डा, सोमरा स्वांसी, कनीय अभियंता विकास पाण्डेय, कनीय अभियंता रंजीत कुमार, सहायता अभियंता सुमन कुमार, जयराम तिर्की, मदन टोप्पो, मंगल मुण्डा, सुनील उरांव, अंशू मुण्डा, मादी टोप्पो, विनोद कच्छप, सोमरा मुण्डा, सुरेन्द्र मुण्डा, खुदिया कच्छप, विनोद लोहरा, पंचु तिर्की, दिनेश चन्द्र प्रमाणिक एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *