हाट बाजारों में मतदाताओं को किया गया जागरूक
खूंटी: स्वीप के तहत जिला अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। ‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’ की थीम से अवगत कराते हुए सभी को मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर जागरूक किया।
इस दौरान व्यवसायिक वर्ग के लोगों/ग्राहकों/आमजनों आदि को मतदान करने के लिए जागरूक/प्रेरित किया गया।
जागरूकता अभियान के दौरान ग्रामीण मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ताकि जिला अंतर्गत लोकतंत्र के महापर्व में सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित हो तथा सशक्त लोकतंत्र के उद्देश्यों की पूर्ति हो।
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से हाट बाजार में Election Masscot “i-Bhai” ने मनोरंजक रूप से मतदाताओं को जागरूक किया।

