मजदूरों को अपने हक के लिए हमेशा लड़ना चाहिए :आशा लकड़ा

रांची :अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर रविवार को झारखंड जनशक्ति मजदूर यूनियन के परिचय सह सम्मान समारोह में राजधानी के हजारों असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों और महिला बहनों ने हिस्सा लिया।परिचय सह सम्मान समारोह की अध्यक्षता झारखंड जनशक्ति मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष सह भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री ललित नारायण ओझा ने किया।भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री सह महापौर रांची डॉ आशा लकड़ा जी मुख्य अतिथि किसलय तिवारी एवं संजय कुमार जयसवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित थे।
आशा लकड़ा ने कहा की मजदूर दिवस ना केवल श्रमिकों को सम्मान देने के लिए होता है बल्कि इस दिन मजदूरों को हक के प्रति आवाज भी उठाई जाती है मजदूरों श्रमिक सम्मान के काबिल हैं मजदूर के हक के लिए हमेशा लड़ना चाहिए उनके सम्मान करना चाहिए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी मजदूरों के हक के लिए उनकी चिंता करते हुए वह मजदूर पर ही फोकस करते हुए अनाज योजना स्वास्थ्य बीमा योजना श्रम कार्ड सहित अनेक योजना चला रहे हैं
केंद्रीय अध्यक्ष ललित नारायण ओझा ने कहा कि राज्य सरकार अभिलंब झारखंड के सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को कोरोना वारियर का दर्जा दे साथी साथ इनके परिवार के सामाजिक सुरक्षा की गारंटी ले और पूरे प्रदेश में जिन श्रमिकों की कोरोना के कारण असमय मृत्यु हुई है उनको अभिलंब सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की दिशा में सार्थक पहल करें। असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के हित में प्रदेश सकारात्मक बदलाव के आस में है ।
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष किशल्य तिवारी ने कहा कि इन श्रमिक भाइयों को जज्बे को मैं सलाम करता हूं यह दिन रात मेहनत कर हमारे खुशियों का ख्याल रखते है

प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजय कुमार जयसवाल ने कहा कि श्रमिक भाई अपने और अपने परिवार के सपनों को आहुति देते हैं तब जाकर हम लोगों को सपने को पूरा होता है देश के निर्माण में श्रमिकों का योगदान बेहद महत्वपूर्ण है जहां एक तरफ हमारे प्रधानमंत्री श्रमिक भाइयों के लिए कई योजना का शुरूआत किया ताकि उनका दिनचर्या में सुधार आए उनके भी घर हो जिसके तहत प्रधानमंत्री आवास योजना उनके स्वास्थ्य की चिंता करते हुए आयुष्मान योजना जन धन योजना जैसे कितने स्कीम चलाएं लेकिन राज सरकार कोरोना काल में इनसे दिन रात काम लिए जब सारा लोग करोना काल में डर कर घर में दुबके हुए थे तब यही मजदूर अपनी जान की बाजी लगाकर हम झारखंड वासियों के लिए दिन रात मेहनत कर रहे थे हमें समिति भाइयों को सम्मान करना चाहिए यह श्रमिक भाई विकट परिस्थिति में भी दिन रात मेहनत के लिए तत्पर रहते हैं लेकिन राज्य सरकार के रवैया से इन मजदूरों को परेशानी होती है
आज के इस श्रमिक सम्मान कार्यक्रम में बिंदुल वर्मा चंदन प्रजापति शुभम जयसवल रामाशंकर तिवारी,प्रशांत राज शहदेव,दिनेश चौबे,
राममाया ,रामचंद्र राय ,मनोज पासवान , सोली पासवान ,मक्खन पासवान ,बली राय ,महेंद्र यादव ,सनोज महतो, पोकलो कुजूर ,बबलू राय ,सुशील राय ,इस्माइल अंसारी ,मुन्ना मिश्र,मिथलेश पासवान ,वसिष्ठ तिवारी ,विजय विश्वकर्मा,संजय महतो ,ध्रुव चौरसिया,संतोष सिंह,परमानद राय ,बीरेंद्र राय ,गौरी शंकर,राजकुमार राय सहित हजारो की संख्या में श्रमिक भाई उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *