विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ कार्यक्रम का केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया उद्घाटन

डोमचांच (कोडरमा): विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ गुरुवार को बच्छेडीह और खरखार पंचायत भवन परिसर पहुंचने पर कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी मौजूद थे।कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में रथ के माध्यम से लोगो को मुख्य रूप से गरीब कल्याण योजना,दीनदयाल अंतोदय योजना,मनरेगा, पीएम उजवल्ला योजना, पीएम विश्वकर्मा, पीएम किसान सम्मान योजना, केसीसी, पीएम पोषण अभियान,जन धन योजना,जीवन ज्योति योजना,अटल पेंशन योजना सहित अन्य योजनेओ की जानकारी दी गई। वही प्रधानमंत्री के द्वारा कई दूसरे जगहो स्थित जिन लोगो ने केंद्र सरकार की योजना से लाभान्वित हुए है,उनसे बात भी किया। जिसे मुख्य अतिथि और ग्रामीणों ने रथ में देखकर जागरूक हुए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने लोगों के बीच जॉब कार्ड, केसीसी लोन,आयुष्मान कार्ड, पीएम उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर का वितरण किया गया।कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया था।जिसमे कई लोगों ने अपना चेकअप करवाते हुए दवाइयां ली।
इस दौरान केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर शपथ दिलाते हुए केंद्र सरकार की मिलने वाली योजनाओं के बारे में लोगो को जानकारी दिया मौके पर उपस्थित डोमचांच वीडियो सना उस्मानी, बच्छेडीह मुखिया बीना देवी, भाजपा नेता किशोर यादव, जिला अध्यक्ष भाजपा ओबीसी मोर्चा महेंद्र प्रसाद वर्मा, सांसद प्रतिनिधि भारत नारायण मेहता भाजपा नेता विनय मोदी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *