जम्‍मू–कश्‍मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के 4 जवान शहीद

दिल्ली: जम्‍मू–कश्‍मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के 4 जवान शहीद हो गए। मुठभेड़ अब भी चल रही है। झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन और पूर्व मुख्‍यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने जवानों की शहादत पर दुख जताया है।जानकारी के मुताबिक राजौरी जिले के धर्मसाल के बाजीमल इलाके में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। मुठभेड़ में दो अधिकारियों और दो जवानों सहित सेना के चार जवान शहीद हो गए हैं।मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के 4 जवानों की शहादत की दुःखद खबर मिली। परमात्मा वीर शहीदों की आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।पूर्व मुख्‍यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादियों से मुठभेड़ में सेना के चार जवानों के शहीद होने की दुखद सूचना मिली। ईश्वर शहीदों के आत्मा को शान्ति व परिजनों को यह वज्रपात सहने का साहस प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *