व्यापार के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए उद्यमियों को मिला बिजनेस एचीवर्स अवॉर्ड

दिल्ली : व्यापार के क्षेत्र में उद्यमियों को उनके विशिष्ट कार्य उपलब्धि के लिए ग्लोबल मैन्युफैक्चरर्स एंड ट्रेडर्स फाउंडेशन ने मीडिया हाउस के सहयोग से इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में ग्लोबल बिजनेस एचीवर्स एवार्ड का आयोजन किया गया, जिसमें अपनी सेवा से उत्कृष्ट कार्य करने वाले विशिष्ट उद्यमियों को सम्मानित किया गया। समारोह में एनएसआईसी भारत सरकार से डॉक्टर एच पी कुमार, भाजपा नेता सीए राजेश शर्मा, एम एस एम यू से गोपाल कोतवाल वाले, वर्ल्ड हयूमन राइट्स प्रोटक्सन कमीशन्स के अध्यक्ष तपन कुमार राउतारे, पूर्व सहायक निदेशक सीआईएसएफ भारत सरकार से नमिता राकेश, चुनाव आयोग से अतुल्य नीरज एवं अधिवक्ता रोहित पांडे आदि उपस्थित रहे।

सम्मानित होने वाले विशिष्ट लोगों में वरिष्ठ उद्यमी रतन संस के प्रोपराइटर सरदार दर्शन सिंह, राज डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक राज जैन, वाल्टज फार्मासिटिकल्स प्राईवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजीव सिंह, ग्लोबल कंसल्टेंट एंड इंजीनियरस के प्रोपराइटर बी एस सिंह, सुभाष इंडस्ट्रीज के प्रोपराइटर रमेश महतो, जे एम इंजीनियरस के प्रोपराइटर मनीष सिंह, एन पी स्टैंम्पिंग के प्रोपराइटर नारद प्रसाद, अवानी प्रिया स्कुरिटी कंपनी प्राईवेट लिमिटेड के निदेशक विजय कुमार श्रीवास्तव आदि थे।

इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें गायक अनुज सक्सेना, युवा कलाकार तमजीद, आयुषी आदि कलाकारों ने संगीत नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ग्लोबल मैन्युफैक्चरर्स एंड ट्रेडर्स फाउंडेशन के राष्ट्रीय महामंत्री सुशील श्रीवास्तव ने उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं उन्होंने बताया हमारी संस्था व्यापारियों के हित में कार्य कर रही है एवं आगे भी करती रहेगी, यह संस्था व्यापारियों के लिए बिजनेस एचीवर्स एवार्ड नियमित तौर पर करती रहेगी ताकि मैन्युफैक्चरर्स और ट्रेडर्स को एक मंच पर लाया जा सकें !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *