जदयू को मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार

भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी को करारी हार मिली है। यहां जेडीयू कुल 9 सीटों पर लड़ी थी, जिसमें पार्टी के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है।
I.N.D.I.A. गठबंधन के सूबेदार बने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को उनकी पार्टी के कार्यकर्ता व बड़े नेता पीएम बनाने का सुझाव दे रहे थे और कई सभाओं में नीतीश को प्रधानमंत्री के रूप में दिखाते हुए नारे भी लगाए गए। पर, ऐसा लगता है कि इस विधानसभा चुनाव में सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाईटेड (JDU) के सितारे कुछ खास ठीक नहीं चल रहे। ये हम नहीं बल्कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के रिजल्ट कह रहे हैं। इस रिजल्ट ने सीएम नीतीश कुमार के राष्ट्रीय नेता बनने के सपनों को पानी-पानी कर दिया है।

नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में 10 सीट पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे। जिनमें से नौ सीटों पर जदयू के उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी सीट पर अपनी किस्मत आजमाई। सिर्फ नरयोली सीट पर उम्मीदवार की घोषणा के बाद भी JDU इलेक्शन नहीं लड़ सकी। पर, अब तक के आए चुनाव रुझान के मुताबिक, सभी सीटों पर जेडीयू को घोर निराशा ही हाथ लग सकी है। थंडला विधानसभा सीट पर ही जेडीयू 1000 वोट पार कर पाई है। बाकी 4 सीटों पर तो जेडीयू के एक भी प्रत्याशी 100 वोट भी नहीं ला सके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *