दो दिवसीय बॉलीबॉल टूर्नामेंट का समापन,राजद नेता ने विजेता खिलाड़ियों को दिया ट्राफी

रांची: राजधानी रांची के धुर्वा स्थित सेक्टर वन पटेल मैदान में चल रहे दो दिवसीय बॉलीबॉल टूर्नामेंट का मंगलवार को समापन हो गया। सेकेंड सेमीफाइनल मैच हजारीबाग और रांची के प्रिंस टीम के बीच हुआ। इसमें हजारीबाग की टीम ने दस प्वाइंट से रांची की प्रिंस टीम को हराया। वहीं फाइनल मैच हजारीबाग और धुरंधर क्लब के बीच हुआ।

दोनों टीम एक एक अंक के काफी मेहनत की। फाइनल मैच तीन सेट में खेला गया। 25 अंक का एक सेट होता है। सर्दी की रात में दोनों टीम के खिलाड़ियों का रोमांचक मैच को देखकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया। धुरंधर क्लब और हजारीबाग की टीम के खिलाड़ी काफी ऊर्जावान दिखे। लेकिन अंतिम बाजी धुरंधर क्लब में मारी।
धुरंधर क्लब ने-25 और हजारीबाग की टीम ने प्वाइंट बनाया। वहीं राजद खटाल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गौरीशंकर यादव,समाज सेवी राहुल यादव,शैलेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से विजेता और उप विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया। वहीं बेस्ट खिलाड़ी को पांच सौ एक रुपए देकर सम्मानित किया गया। उत्साह से लबरेज खिलाड़ियों ने कहा राजद नेता गौरीशंकर यादव ने यह टूर्नामेंट कराकर हम खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया है। जबकि राज्य सरकार को यह पहल करना चाहिए।
वहीं राजद नेता गौरीशंकर यादव ने कहा कि झारखंड में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। जरूरत हैं इन्हें एक मंच देने की। मेरा हमेशा यह प्रयास रहा है की युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाना। इससे झारखंड का नाम रोशन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *