दुगडुगिया में विधिक जागरूकता शिविर में बच्चों को दी गई कानून और अधिकारों की जानकारी

खूंटी: नालसा दिल्ली एवं झालसा रांची के निर्देशन में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष सत्य प्रकाश के मार्गदर्शन में “चलंत लोक अदालत भान सह न्याय आपके द्वार वैन” के तहत  दुगडुगिया में विधिक सहायता एवं कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उपस्थित लोगों को कानून की जानकारी दी गई।
डालसा सचिव मनोरंजन कुमार ने बच्चों से जुड़े अधिकार,मानसिक स्वास्थ्य,मानसिक विकलांगता,
बच्चों का फोस्टर केयर सहित इससे जुड़े कानून और इसके अधिकारों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हम सबको कमजोर और असहाय तथा अनाथ बच्चों को समाज के मुख्यधारा से कैसे जोड़ा जाए,इसके लिए एकजुट होकर काम करने की जरूरत है। इन्हें अन्य सक्षम बच्चों के तरह सक्षम बनाना होगा,तभी इसके साथ न्याय होगा। इस कार्यक्रम में एलएडीसी चीफ राजीव कमल,सहयोग विलेज के मंजीत सिंह, डालसा के पीएलवी अंजू कच्छप,निर्मला देवी और सहयोग विलेज के अन्य सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *