सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का दिया गया लाभ

खूंटी: जिले के सभी प्रखंड एवं नगर पंचायत क्षेत्र में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आयोजित कैम्प में बड़ी संख्या में ग्रामीण इलाकों के लोग पहुँच रहे हैं। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल में आमजन अपना आवेदन जमा कर रहे है और उत्सुकता से परिसंपत्तियों का लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
अबुआ आवास योजना के संबंध में अधिका अधिक आवेदन प्राप्त किये गए। इस योजना के स्टाल में लोगों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। इसके साथ ही सावित्रीबाई फुले, सर्वजन पेंशन योजना आदि के लाभुक भी कैंप में काफी संख्या में उपस्थित हुए।
साथ ही कैम्प के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ अबुआ आवास योजना, गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, हरा राशन कार्ड, सोना सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना, केसीसी का लाभ और छात्रवृत्ति, विभिन्न प्रकार सर्टिफिकेट जैसी कई लोक कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का कार्य किया गया।

जुरदाग पंचायत” में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप में परियोजना निदेशक, ITDA, खूँटी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, कर्रा, प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, हेमन्त तोपनो सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे । कार्यक्रम में 12 लाभुकों को बिरसा सिचाई कूप संवर्धन मिशन के तहत स्वीकृत प्रमाण का वितरण, 76 लाभुकों को सोना सोबरन धोती साड़ी योजना का लाभ, 14 वृद्धजनों को कम्बल वितरण, 3 किशोरियों को सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना के तहत स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरण, एक महिला का गोद भराई, छात्र – छात्राओं को साईकल वितरण योजना के तहत खाता में राशि भेजी गई, JSLPS के 22 दीदीयों को ID कार्ड वितरण तथा वन विभाग के द्वारा 160 लोगो को पौधा वितरण किया गया।

आज के इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागो के द्वारा स्टॉल लगाया गया। विभागो के द्वारा आवेदन प्राप्त कियो गये तथा परिसम्पतियों का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाया गया एवं कुल 603 आवेदन प्राप्त हुए। 293 परिसम्पति वितरण/लाम आवदन प्राप्ति तथा निष्पादन किया गया। 118 लोगों को स्वास्थ्य लाभ दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *