आजसू ने महाविद्यालय के प्रचार्या को सौंपा 08 सूत्री मांगपत्र

रांची। अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) के पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओं ने एस. एस. मेमोरियल महाविद्यालय में मूलभूत सुविधा बहाल करने को लेकर प्रचार्या का किया घेराव, सौंपा 08 सूत्री मांग पत्र। इस दौरान महाविद्यालय के छात्र छात्राएं भी उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में कॉलेज में मूलभूत सुविधा बहाल करने को लेकर आंदोलन करने की चेतावनी महाविद्यालय प्रशासन को दी।

आंदोलन के दौरान आजसू के दीपक दुबे ने कहा कि महाविद्यालय में आए दिन छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है परंतु कॉलेज प्रशासन की तरफ से इसपर कभी ध्यान नहीं दिया जाता है।
कालेज में कई समस्याएं व्याप्त हैं जीता निराकरण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने 08 सूत्री मांगों को महाविद्यालय प्रशासन से अवगत कराते हुए क्लास की साथ सभी विभाग का टाइम टेबल प्रकाशित करने, कॉलेज में सारा काम ऑनलाइन निष्पादन करने हेतु सभी विभाग में कंप्यूटर सिस्टम की व्यवस्था करने, न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत शिक्षा देने हेतु छात्र-छात्राओं के लिए किताबें लाइब्रेरी में उपलब्ध कराने, कॉलेज कैंपस में कैंटीन की सुविधा उपलब्ध कराने, छात्र छात्राओं के लिए शौचालय का मरामत्ती एवम साफ सफाई कराने, लाइट कट के दौरान कॉलेज का जनरेटर चालू करना अनिवार्य करने, गर्ल्स कॉमन रूम में संचालित हो रहे इतिहास विभाग को अन्य स्थान पर शिफ्ट करने, कॉलेज के छात्र संघ कार्यालय में चल रहे इकोनॉमिक्स विभाग के लिए कमरा उपलब्ध कराने की मांग प्राचार्या के समक्ष आजसू ने रखी है।

दीपक दुबे ने कहा की अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) छात्र हित में मांग करती है की उपरोक्त सभी मांगों पर संज्ञान लेकर जल्द से जल्द इन सारी समास्याओं का समाधान किया जाए अन्यथा आजसू छात्र हित चरणबद्ध आंदोलन करेगी।
वही महाविद्यालय के प्रचार्या महोदया ने आश्वाशन दिया की जल्द ही इन सभी समस्याओं का निदान कर दिया जाएगा।
मौके पर राहुल तिवारी, नितेश कुमार, ऋषि केशरी, कृष्णा कुमार, छोटू जैसवाल, हिमांशु कुमार, शुभम पांडे, अंशुमान मुंडा , दीपक दुबे, शवात्री कुमारी, अंशु कुमारी, टीयर्स कुमार, तशीन रहमान, नीरज बड़ाइक, राहुल कुमार माली, राजू कुमार, पीयूष कुमार, विष्णु गोस्वामी, अजय सिंह, रणविजय सिंह के अलावा कई छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *