भाजपा ने सत्ताधारी गठबंधन पर बोला हमला,कहा- हेमंत और केजरीवाल में बहुत सारी समानता

रांची: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने आज सत्ताधारी गठबंधन पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि झारखंड और दिल्ली में बहुत सारी समानताएं हैं।प्रतुल ने कहा जहां एक और हेमंत सोरेन ने ईडी के 10 समन को नजरअंदाज किया था तो वहीं अरविंद केजरीवाल ने भी 9 समन को नजरअंदाज किया।वह भी तब जब इन्होंने क़ानून के प्रति आस्था की शपथ ली थी।

प्रतुल ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा यूं तो जल, जंगल, जमीन की रक्षा की बात करती हैर।पर हेमंत सोरेन पर सेना के बगल वाली जमीन को अवैध कब्जा करने का आरोप लगा।प्रतुल ने कहा कि केजरीवाल ने भी ‘दवा से दारू’ और ‘मोहल्ला क्लीनिक से महल तक’ का लंबा राजनीतिक सफर तय कर लिया। प्रतुल ने कहा कि ऐसा लगता है केजरीवाल ने शराब के बोतल पर लिखा लेवल ही नहीं पढ़ा जिसमें साफ लिखा है कि शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। शराब नीति में बड़ा परिवर्तन करके अरबों रूपयों का राज्य सरकार को नुकसान पहुंचाने के आरोप के कारण आज वह गिरफ्तार हो गए हैं।प्रतुल ने कहा हेमंत सोरेन ने यहां के आदिवासी मूलवासी को जल, जंगल और खनिज संपदा पर हक देने की बात कही थी। पर उल्टे वह खनिज संपदा को खुद और अपने परिजनों के माध्यम से हथियाना में लग गए।प्रतुल ने कहा की पाठशाला की बात करने वाले अरविंद केजरीवाल मयशाला के चक्कर में आज अपनी दुर्दशा देख रहे हैं। यह दोनों मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री वैसे नेताओं की श्रेणी में आते हैं जो भ्रष्टाचार करते हैं और बाद में अत्याचार का नारा लगाते हैं।

प्रतुल ने झामुमो पर तंज करते हुए कहा कि कांग्रेस के अकाउंट फ्रीज के मुद्दे पर बोलने का उसको तो नैतिक अधिकार ही नहीं क्योंकि झारखंड मुक्ति मोर्चा डीबीटी यानी डायरेक्ट वसूली पर विश्वास रखती है। प्रतुल ने कहा कि कांग्रेस अभी भी उसे दुनिया में जी रही है जब उसे लगता था कि जो गांधी परिवार कहता है वही देश का कानून होता है। कांग्रेस ने इनकम टैक्स की धारा 13 ए का उल्लंघन किया और उसे ट्रिब्यूनल और उच्च न्यायालय तक कोई प्रारंभिक राहत नहीं मिली ।उसके बाद नियम अनुसार उसके अकाउंट पर कार्रवाई की गई। लेकिन यह ‘चोर मचाए शोर’ के तर्ज पर प्रेस कांफ्रेंस और आंदोलन कर रहे हैं। सर्वोच्च न्यायालय जाने का साहस नहीं दिखा रहे।प्रतुल ने कहा कि झामुमो के राज पाट में ही एक आईएएस अफसर के सीए घर से ₹ 20 करोड़ से ज्यादा बरामद हुआ। मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के सहयोगियों के घर भी करोड़ों रुपए की बरामद हुए। कांग्रेस के सांसद धीरज साहू के कंपनियों से तो इनकम टैक्स में रिकॉर्ड 350 करोड़ रुपयों की रिकवरी हुई थी।यह सब काले धन के संरक्षक हैं। नेशनल हेराल्ड केस के 5000 करोड रुपए का काला धन तो गांधी परिवार नहीं डकारने का प्रयास किया था।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *