कोडरमा की बेटी का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, कर रही तीखे सवाल

कोडरमा। झारखंड के कोडरमा जिले के एक मजदूर की 9 साल की बेटी का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। इस बेटी का नाम समा परवीन है। वह कक्षा छठी में पढ़ती है। वह बीते दिनों डीसी कार्यालय के समक्ष आयोजित धरना में शामिल हुई थी। इस दौरान यह वीडियो बनाया गया था।
इस वीडियो में बच्‍ची पूछ रही है कि क्या केवल डीसी, एसपी के बच्चे पढ़ेंगे। मजदूरों के बच्चे अनपढ़ रहेंगे। मेरे माता-पिता मजदूरों के साथ धरना दे रहे हैं। इस लिए मैं भी धरना देने आई हूं। मैं प्रधानमंत्री की बेटी नहीं हूं, जो मुझे तकलीफ नहीं होगी। मजदूरी का काम बंद होने से बच्‍ची के परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। इससे उसे दिक्‍कत हो रही है। वह पढ़ाई नहीं कर पा रही। दूसरे मजदूरों के बच्चे भी स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।
बच्‍ची कोडरमा की ढोढ़ाकोला पंचायत के ढोढ़ाकोला गांव की निवासी है। उसके पिता का नाम कलीन अंसारी है। परिवार ढिबरा स्क्रैप चुनकर गुजर बसर करता है। लड़की का कहना है कि पुलिस ने उसके पिता पर झूठा मुकदमा किया है। चाचा को जेल भेज दिया। जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता। वह धरने पर रहेगी। ढिबरा स्क्रैप मजदूर संघ की ओर से 28 फरवरी से 9 मार्च अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त कार्यालय पर धरना दिया जा रहा था।
स्थानीय मजदूर ढिबरा चुनने और बेचने का अधिकार देने की मांग कर रहे थे। आरोप था कि कुछ ढिबरा मजदूरों एवं ढिबरा व्यवसाय से जुड़े लोगों पर साजिश के तहत केस में नाम जोड़ा जा रहा है। डीसी और एसपी से बातचीत के बाद मजदूरों का आंदोलन खत्‍म हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *