राजधानी रांची में पेयजल संकट, टैंकर खड़ा करते ही लोगों की उमड़ पड़ती है भीड़

रांची : राजधानी रांची में लोगों को पेयजल का घोर संकट उत्पन्न हो गया है.पेयजल के लिए लोगों को हर रोज जंग लड़ना पड़ता है. जी हां रांची नगर निगम के वार्ड 26 का यह नजारा है जहां लोग पानी लेने के लिए खड़े हैं.

आजाद हिंद नगर, हरमू बस्ती, हरमू बाजार एवं फारूकी स्ट्रीट के एरिया में टैंकर खड़ा करते ही लोग उमड़ पड़ते हैं. पानी के लिए कई बार आपसी तनाव भी हो जाता है.

स्थानीय वार्ड पार्षद अरुण कुमार झा के मुताबिक इस एरिया में सप्लाई पानी का शुरुआत पिछले 8 महीना पहले किया गया था. लेकिन कुछ दिनों के बाद उक्त जगहों पर पानी की सप्लाई  बंद किए जाने से नागरिकों में काफी असंतोष है.

नगर निगम और जुडको के साथ साथ पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को इस विषय पर गंभीरता पूर्वक विचार करनी चाहिए.वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि गर्मी में हरबार हमलोगों को पेयजल के लिए परेशानी होती है. अबतक सरकार के द्वारा सप्लाई पानी भी उपलब्ध नहीं किया गया है.नगर निगम को सिर्फ होल्डिंग टैक्स वसूलने से मतलब है. आम जनता की सुविधा से कोई सरोकार नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *