फिल्म अभिनेता सलमान खान को हत्या की धमकी देने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा बिहार से गिरफ्तारी

पटना: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का बिहार कनेक्शन सामने आया है। बिहार पुलिस ने उसके गैंग के दो गुर्गों शशांक पाण्डेय और त्रिभुवन शाह को भारत नेपाल सीमा से सटे पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल से गिरफ्तार किया है।

उनके पास से 9 एम एम का विदेशी पिस्टल ,बाइक नेपाली और भारतीय रुपए भी बरामद हुए हैं। बिहार पुलिस ये जानने में जुटी है कि इन दोनों का बिहार में आने का मकसद क्या था।

बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी से लॉरेंस बिश्नोई के गैंग के द्वारा बिहार में क्या प्लानिंग थी, क्या साजिश थी? इसे लेकर जब सवाल पूछा गया तो एडीजी जितेंद्र सिंह गैंगवार ने बताया कि पुलिस जानने में जुटी है कि आखिर वो बिहार क्यों आए थे। उनका बिहार आने का उद्देश्य केवल शरण लेना था या कुछ और उद्देश्य था। इन सब चीजों की पुलिस जांच कर रही है। कुछ जानकारी सामने आती है तो, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि शशांक पाण्डेय के खिलाफ अंबाला के सेक्टर 9 थाना में, अंबाला के पड़ाव थाना में, शाहाबाद कुरुक्षेत्र थाना में और चौमू जयपुर थाना में रंगदारी, फायरिंग, डकैती, हथियार बरामदगी के चार मामले दर्ज हैं। इस तरह से बड़े ही कुख्यात और अंतर्राजीय गिरोह के सदस्यों को रक्सौल से गिरफ्तार किया गया है।

गौरतलब है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब पुलिस सिंगर सिद्धू मूसेवाला (पंजाबी) हत्याकांड का मास्टरमाइंड मानती है। लॉरेंस के ऊपर राजस्थान, हरियाणा समेत कई राज्यों में 50 से भी अधिक मामले दर्ज हैं। इसके गैंग के 700 से अधिक शूटर बताए जाते हैं, जो कनाडा और अन्य देशों में भी मौजूद हैं।
गौर क्लब है कि कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके साथी विक्रम बरार ने फिल्म अभिनेता सलमान खान को जान मारने की धमकी दी है। शशांक के बारे में बताया जाता है कि वह लॉरेंस बिश्नोई और विक्रम बरार से काफी नजदीकी है। इस गैंगस्टर गिरोह ने पंजाब में आम आदमी पार्टी के नेता और जिला परिषद सदस्य मक्खन सिंह से 50 लाख की रंगदारी की मांग की थी। इसके संबंध में अंबाला थाना में कांड संख्या 83/23 दर्ज है,। शशांक के बारे में बताया जाता है कि वह बेतिया का रहने वाला है।इस वर्ष जून में एन आई ए ने भी उसके घर पर छापा मारा था ।शशांक के पिता ठेकेदारी करते हैं । शशांक अपने खिलाफ दर्ज चार मामलों में से दो में जेल जा चुका है ।जबकि दो में वह फरार चल रहा है।
बताया जाता है कि वह दुबई से नेपाल के रास्ते काठमांडू होते हुए अपने गांव आया था। बेतिया में पैसे की कमी होने के कारण वह इलाके के लोगों से रंगदारी वसूलने लगा ।रंगदारी वसूलने के लिए उसने मोतिहारी के त्रिभुवन को साथ लेकर रक्सौल में इन दिनों सक्रिय था। त्रिभुवन रंगदारी वसूलने में शशांक को को ऑर्डिनेट कर रहा था।शशांक इन दोनों मोतिहारी के त्रिभुवन के साथ मिलकर भारत नेपाल सीमा के रक्सौल में काफी एक्टिव था ।
पुलिस को इसकी जानकारी मिलते हैं मोतिहारी के एस पी कांतेश मिश्रा ने ए एस पी राज के नेतृत्व में lएक स्पेशल टीम का गठन कर इन दोनों को दबोचा।
एडीजी ने आगे बताया कि बिहार में प्रतिदिन एक हजार नॉर्मल अपराधियों की गिरफ्तारी एक हजार के करीब हो रही है, ।जबकि प्रति माह एक हजार हार्डकोर अपराधियों को भी पुलिस पकड़ रही है। एक माह में लगभग 30 हजार अपराधियों की गिरफ्तारी हो रही है, जो 2021 और 2022 के आंकड़ों से काफी अधिक है।

एडीजी ने आगे बताया कि एसटीएफ और एटीएस के द्वारा गंभीर अभियानों का संचालन होता है। इसलिए उनकी सूटेबिलिटी और स्वेच्छा के आधार पर एसटीएफ- एटीएस में भी बहुत जल्द महिला कर्मियों की प्रतिनयुक्ति होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *