प्रबल इक्छाशक्ति और हौंसलों से अपने सपनों की उड़ान तय करें: अर्जुन मुंडा

खूंटी: बिरसा कॉलेज बहुद्देशीय भवन में जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र – छात्राएं एवं विशेष रूप सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के 8वीं, 9वीं 11वीं एवं 12 वीं की छात्राओं लिए कैरियर कॉउंसिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा उपस्थित हुए। साथ ही मीरा मुंडा जी शामिल हुईं।
मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिले के छात्र – छात्राओं के लिए स्वर्णिम अवसर है।  पैनल चर्चा सत्र में विशिष्ठ वक्ताओं की उपस्थिति से बहुत नई बातें सीख सकते हैं। साथ ही आपकी जिज्ञासाओं का सही उत्तर मिल पाएगा। इसके अतिरिक्त हमारे विचारों को विस्तार देते हुए हमें नई दिशा प्रशस्त करने के अवसर मिल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि खूंटी जिला राष्ट्रीय स्तर पर सराहा जा रहा है। सपनो की उड़ान कार्यक्रम से जुड़ी 10 छात्राओं ने JEE Mains उत्तीर्ण किया है। ये मात्र उनकी सफलता नहीं बल्कि पूरे खूंटी जिले की सफलता है। खूंटी जिले द्वारा किए जा रहे ये प्रयास राज्य के अन्य जिलों में भी करते हुए सफल बनाए जाने चाहिए। ये उदाहरण पूरे राज्य के लिए सफल बन रहा है।
छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि मजबूत इच्छाशक्ति हर मुकाम तक पहुंचा सकती है। वर्तमान में सभी छात्राएं जिन्हें आई.आई.टी व मेडिकल की तैयारियां कराई जा रही हैं उन्हें अपना अनुभव बेहतर करते हुए अन्य सभी छात्राओं के लिए प्रेरणास्रोत बनी हैं। जिससे वो भी निश्चय करते हुए अपने उज्ज्वल भविष्य की दिशा में आगे बढ़े और सफल बनें।  उन्होंने कहा कि जीवन का सफर कठिन जरूर था पर असम्भव नहीं। उन्होंने बताया कि किस प्रकार अंग्रेजी भाषा का ज्ञान नहीं होना उनके लिए बाधा नहीं बल्कि चुनौती बन सकती है। छात्राओं को प्रेरित किया कि अपने जीवन का लक्ष्य तय करें और उसे पूर्ण करने हेतु सभी सम्भव प्रयास करें।
इस दौरान श्रीमती मीरा मुंडा ने अपने संबोधन में सभी माताओं को मातृ दिवस की शुभकामनाएं दी गई। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन हर्षित करते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में आवश्यकता है कि हमारी छात्राएं अपनी प्रतिभाओं को समझें और अपने इच्छा अनुसार अपने कैरियर का चयन करें। उन्होंने कहा कि क्षमता को पहचानने की आवश्यकता है। आज के समय में यदि छात्राएं आत्मविश्वास जागृत करें तो किस प्रकार अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होंगी।
वहीं उपायुक्त शशि रंजन ने छात्राओं से सीधी बात कर उन्हें बेहतर शिक्षा की दिशा में अग्रसर करने की बात कही।
उन्होंने बताया कि किस प्रकार अपने लक्ष्य निर्धारण करते हुए पढ़ाई करें। उपायुक्त ने अपने जीवन की संघर्ष गाथा भी विद्यार्थियों से साझा की कहा कि किस तरह बेहतर अध्ययन के बल पर वे आईआईटी में उत्तीर्ण हुए। उसके पश्चात यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी के लिए कैसे संघर्ष करते हुए छोटे से शहर से आगे बढ़े। छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए उपायुक्त ने कहा कि सुविधाओं के अभाव में भी बिना किसी भय के हम सफल हो सकते हैं।  संघर्ष सबके जीवन में है उन्हीं संघर्षों के बीच से अपनी राह बनानी है।

मौके पर उन्होंने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि संघर्ष से निश्चित ही सफलता मिलेगी। शिक्षा एक निरन्तर चलने वाली प्रक्रिया है। इसके लिए मेहनत और लगन के साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रतिस्पर्धा के वातावरण में उचित रूप से स्वयं को ढालने का प्रयास करें।
मौके पर उपायुक्त द्वारा अपनी लिखी कविता का सार समझाया गया। उन्होंने अपनी कविता की पंक्तियों के माध्यम से सन्देश दिया कि हमें अपने अंदर ये जुनून रखना है कि हम किस प्रकार आगे बढ़ते हुए क्या बन पाए हैं। उन्होंने कहा कि जिन छात्राओं को यह स्वर्णिम अवसर प्राप्त हुआ है उन्हें पथ में आने वाली बाधाओं को दरकिनार करना होगा। चुनौती की भांति दृढ़ संकल्प के साथ पूर्ण करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमें आशा है कि इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी कर रहीं सभी छात्राएं JEE और NEET की परीक्षाओं में निश्चित रूप से सफल होंगी। खूंटी जिला पूरे राष्ट्रीय स्तर पर इसी प्रकार अपना परचम लहराएगा।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि मेहनत के बल पर आप किसी भी क्षेत्र में ऊंचाईयों तक पहुंच सकते हैं। उन्होंने अपने जीवन मे संघर्ष के साथ आईपीएस ऑफिसर बनने तक के अनुभव को छात्राओं को बताया।  उन्होंने कहा कि छात्राओं को जिला प्रशासन द्वारा अपेक्षित सहयोग कर उन्हें आई.आई.टी व मेडिकल की तैयारियों के लिए अग्रसर करने हेतु हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने छात्राओं को कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया। साथ ही उनसे कुछ बिंदुओं पर चर्चा भी की।  उन्होंने कहा कि हार से घबराना नहीं, बल्कि जीत की ओर और भी विश्वास से अग्रसर होना चाहिए।पुलिस अधीक्षक ने “कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती” कविता का पाठ कर छात्र – छात्राओं का हौंसला बढ़ाया।
कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त ने कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम के उद्देश्यों की पूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने बताया इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि विद्यार्थियों को इस उचित समय पर अपनी करियर अवसरों की पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है केवल मेडिकल व इंजीनियरिंग ही नहीं बल्कि हमारे बच्चे अपने इच्छानुसार अपना भविष्य निर्धारण करें। आवश्यकता है तो उन्हें उनके भविष्य के अवसरों की पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने की।
करियर काउंसलिंग सत्र के दौरान उन्होंने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से छात्र छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध कराए जा रहे भविष्य के अवसरों की जानकारी दी। उन्होंने उचित मार्गदर्शन प्रदान करते हुए बताया कि प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *