उलीहातु का राज्य स्तर पर माॅडल ग्राम के रुप में किया जाएगा विकास

खूंटी: पूर्व निर्धारित स्थल अध्ययन यात्रा के क्रम में झारखंड विधान सभा की पुस्तकालय विकास समिति की टीम रविवार को खूंटी आगमन हुआ। इस भ्रमण में झारखंड विधान सभा की पुस्तकालय विकास समिति की सभापति सह निरसा के माननीय विधायक श्रीमति अपर्णा सेन गुप्ता की अध्यक्षता में परिसदन, खूंटी के सभाकक्ष में जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। मौके पर माननीय बाघमारा विधायक श्री ढुल्लू महतो सहित अन्य मौजेद थे। इस दौरान राज्य सरकार की वित्त संपोषित योजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई।
समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने जिला शिक्षा अधीक्षक से जिले में पिछले तीन सालों के दौरान पुस्तकालयों के विकास में किये कार्यों की जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने जिले में संचालित पुस्तकालयों एवं उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पुस्तकालयों में कोर्स की किताबों, प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित किताबों के साथ बच्चों की रुचि के अनुसार ज्ञानबर्द्धक किताबों की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि बच्चों के पढ़ने की इच्छा जागृत हो। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ पुस्तकालयों के विकास की दिशा में आवश्यक पहल की जानी चाहिए। उन्होंने पंचायत स्तर पर पुस्तकालय संचालन को लेकर चर्चा की।
बैठक के दौरान राजस्व, भूमि सुधार, पेयजल एवं स्वच्छता, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता, कल्याण, आपूर्ति, खेल विभाग, पथ निर्माण, पशुपालन, स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों द्वारा संचालित कार्यों, कार्य प्रगति एवं पूर्ण हाने के संबंध में विस्तार से समीक्षा की। मौके पर सभी विभागों के पदाधिकारियों को कार्य को गति देने एवं कल्याणकारी योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों अच्छादित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को निखारने हेतु विशेष बिंदुओं पर चर्चा की गई। उन्होंने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के पैतृक ग्राम उलीहातु के समग्र विकास को लेकर विचार -विमर्श किया। उन्होंने कहा कि उलीहातु को राज्य स्तर पर माॅडल ग्राम के रुप में विकसित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *