अपडेटः झारखंड में रखी गई थर्ड फ्रंट की नींव, सुदेश, सरयू, कमलेश, और अमित शामिल, झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा

रांचीः झारखंड में तीसरा मोरचा यानि थर्ड फ्रंट की नींव रख दी गई है। इसका नाम झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा होगा। इसमें आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, निर्दलीय विधायक सरयू राय, एनसीपी के कमलेश सिंह, लंबेदर महतो और अमित यादव शामिल हैं। शुक्रवार को झारखंड सदन के बाद आजसू सुप्रीमो सुरेश महतो ने मीडिया को दी। उन्होंने कहा कि जनता के आवाज को सरकार तक पहुंचाने के लिए यह मोर्चा गठित किया गया है. तीसरा मोर्चा में शामिल सभी लोग इस बात को लेकर सहमत है, भूमि पुत्रों के हित में राज्य में स्थानीय नियोजन नीति बनाया जाये. सदन के अंदर स्पीकर हमेशा दलीय पक्ष के सवालों पर ज्यादा जोर देते हैं. इससे हम लोगों का मूल एजेंडा गौण हो जाता है. इसलिए हम पांच विधायकों ने संयुक्त रूप मोर्चा बनाकर यह प्रयास किया है कि अपनी बातों को वे स्पीकर के समक्ष रखेंगे. सुदेश महतो ने यह भी कहा कि अगर सदन के बाहर जनहित के मुद्दे सामने आएंगे, तो उस पर भी यह तीसरा मोर्चा मजबूती के साथ अपना पक्ष रखेगा.
मोर्चा सदन के अंदर और बाहर जनता के हित की लड़ाई लड़ेंगा
आजसू विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि जनहित के मुद्दे, झारखंड के विकास के लिए यह तीसरा मोर्चा गठित किया गया है. मोर्चा सदन के अंदर और सदन के बाहर जनता के हित की लड़ाई लड़ेंगे.
फैक्ट फाइल
सुदेश महतो के नेतृत्व में तीसरा मोरचा G-5
अमित कुमार यादव सचेतक होंगे
विधानसभा में एक साथ बैठने की व्ववस्था की मांग भी स्पीकर से करेंगे।
सोमवार को स्पीकर से मुलाकात करेगा तीसरा मोर्चा
झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा विधानसभा में एक साथ राज्य के हित में सवाल उठाएगा, अभी चुनाव एक साथ लड़ने पर कोई फैसला नहीं-सुदेश महतो
सरयू राय ने कहा, सुदेश महतो अधिकृत तौर पर मोर्चा का नेतृत्व करेंगे
एक साथ पांच रहेंगे तो सरकार पर दबाव बनाएंगे
राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव में अहम भूमिका होगी
सरयू और सुदेश की जोड़ी अब एक साथ राजनीति में, सरयू राय पिछले विधानसभा चुनाव में हरा चुके हैं तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास को
भाजपा के राज्यसभा प्रत्याशी हो सकते हैं रघुवर दास, उनकी राह का रोड़ा बन सकते हैं सरयू और सुदेश, दोनों के रघुवर से छत्तीस के रिश्ते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *