बजट सत्रः प्रदीप यादव के तेवर तल्ख, कहा : मंत्री जी पद के प्रभाव में गलत जवाब मत दीजिये
रांचीः झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के 10वें दिन कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने सरकार को घेरा। आयुष्मान कार्ड धारकों को इसके अलावा इलाज के लिए कोई दूसरा व्यवस्था राज्य सरकार के पास है? क्योंकि निजी अस्पताल आयुष्मान कार्ड लाभुकों को लौटा दे रहा है. फिर कहा प्रदीप मंत्री जी पद के प्रभाव में गलत जवाब मत दीजिये. इस पर प्रभारी मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि 831 निजी अस्पतालों के साथ निबंधन है. अगर कोई अस्पताल आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज नहीं करता है तो उसपर कार्रवाई होगी. बीजेपी विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि निबंधन होने के बावजूद निजी अस्पताल आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज करने से मना कर दे रहे हैं. आयुष्मान के रेट चार्ट में राशि बढ़ाई जाए।