12वीं में 80% और उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को पासवा करेगी सम्मानित

रांची: पासवा झारखण्ड प्रदेश 10वीं और 12वीं में 80% और उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को जून महीने में छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित करेगी। झारखंड प्रदेश पासवा अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे की अध्यक्षता में आज राजकीय अतिथिशाला मोरहाबादी में कोर ग्रुप की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सीबीएसई, आईसीएसई एवं जैक बोर्ड के मई महीने में 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा फल आने के उपरांत पासवा लगभग 15,000 से अधिक पूरे राज्य के बच्चों को सम्मानित करेगी। आलोक दूबे ने कहा पिछले वर्ष 8 अगस्त 2022 को हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम खेल गांव में 10,000 से अधिक बच्चों को छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह में मेडल एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया था जो देश का अब तक का सबसे बड़ा छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह था।प्रतिभा सम्मान समारोह में राज्य भर के टॉपर्स आमंत्रित होंगे। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अगले सप्ताह से प्रारंभ हो जाएगी जो पूरी तरह से नि:शुल्क होगा। रजिस्ट्रेशन के तरीके को लेकर कोर ग्रुप ने चिंतन मनन किया ताकि बच्चों को किसी प्रकार की असुविधा या परेशानी नां हो।
जमीन की बाध्यता कानून को लेकर रघुवर सरकार द्वारा अप्रैल 2019 में आरटीई में किए गए संशोधन को हेमंत सरकार से अविलम्ब निरस्त करने की मांग की गई है।बैठक में कहा गया कि पूरे देश में एक ही आरटीई कानून चल रहा है लेकिन झारखंड ही एकमात्र ऐसा प्रदेश है जहां के नियम और परिणियम अलग हैं। सर्वविदित है कि किस प्रकार स्कूलों को और शिक्षण संस्थानों को रघुवर दास ने तहस-नहस करने का काम किया था और लोगों को याद है कि 5000 से अधिक सरकारी स्कूल बंद किए गए तो वहीं निजी विद्यालयों को भी पूरी तरह से बर्बाद करने का षड्यंत्र रचा गया था। आलोक दूबे ने कहा पासवा बार बार स्कूलों के संचालन में जमीन की बाध्यता कानून समाप्त करने को लेकर मुख्यमंत्री,वित्त मंत्री एवं तत्कालीन स्व.शिक्षा मंत्री से कई बार मुलाकात भी किया और सबने माना कि अब हम ऊपर फैल सकते हैं नीचे नहीं।
पासवा ने बैठक में प्रस्ताव पारित कर कोचिंग संस्थानों को संचालित करने के लिए मुख्यमंत्री से नियमावली बनाई की मांग की गई है। पासवा अध्यक्ष ने कहा कोचिंग संस्थानों द्वारा जिस प्रकार झारखंड के भोले भाले, आदिवासी,दलित व गरीब बच्चों का भयादोहन किया जाता है वह किसी से छुपी हुई नहीं है,बड़े-बड़े विज्ञापनों के सहारे कोचिंग संस्थान झूठ को सच साबित करते हैं और गलत आंकड़े पेश कर अपने आप को देश का एवं राज्य का सर्वोच्च कोचिंग संस्थान होने का दावा करके बच्चों को अपने भ्रम जाल में फंसाते हैं।एक ऐसा वातावरण तैयार किया जाता है की कोचिंग संस्थानों में पढ़े बगैर बच्चे जीवन में कुछ नहीं कर सकते हैं सरकार इसे गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लें।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने सरकारी पदाधिकारियों को नसीहत दिया है कि निजी विद्यालयों को नाहक परेशान नहीं करें।उन्होंने कहा सरकारी पदाधिकारी कुछ प्रयास और एक्सरसाइज सरकारी विद्यालयों के उत्थान के लिए भी करें तो गरीबों का कल्याण होगा। सारे कानून, नियम, परिणियम सिर्फ प्राइवेट स्कूलों के लिए तय करना उचित नहीं है,विशेषकर नामांकन के समय अधिकारियों और कई संगठनों द्वारा निजी विद्यालयों पर दबाव बनाया जाता है और उन्हें डराया धमकाया जाता है जो उचित नहीं है। आलोक दूबे ने निजी विद्यालयों के डायरेक्टर एवं प्रिंसिपल से कहा है कि नामांकन में पूरी पारदर्शिता बरतें एवं हर साल होने वाले नामांकन के आंकड़े पैरवीकारों के नाम के साथ जारी करें।
बैठक में राष्ट्रपति अवार्डी फलक फातिमा, रांची जिला पासवा अध्यक्ष अरविंद कुमार,रांची महानगर अध्यक्ष डॉ सुषमा केरकेट्टा, रांची जिला महासचिव संजय प्रसाद, फातिमा हक,आलोक बिपीन टोप्पो,सुभोजित अधिकारी,मनोज भट्ट,राशीद अंसारी, अल्ताफ अंसारी, अमीन अंसारी, ज्योतिष मिश्रा रंथू,अनिकेत कुमार, मेंहुल दूबे, सुभाष कुमार उपस्थित थे।
शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो को श्रद्धासुमन अर्पित करने एवं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा एवं साथ ही साथ पासवा के कर्मठ सदस्य प्रेम कुमार के सड़क दुघर्टना में असामयिक निधन एवं चतरा के पासवा पदाधिकारी सतीश कुमार शुक्ला के असामयिक निधन टर भी गहरी संवेदना प्रकट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *