टाटा कंपनी का नकली सामान किराए के मकान में रखा गया,20 लाख का सामान बरामद

रजरप्पा(रामगढ़): रजरप्पा थाना पुलिस ने चितरपुर-रजरप्पा रोड पर शनिवार को एक किराया के मकान पर छापा मारकर टाटा कम्पनी का लेबल लगा नकली माल जब्त किया है। छापामारी के दौरान टाटा-टी कंपनी का 250ग्राम का 534 पैकेट एवं 100 ग्राम का 430 पैकेट नकली चायपत्ती के मिले हैं। जबकि कंपनी का ही खाली पैकेट 1700 पीस मिले है। वही मैरिको कंपनी का भरा हुआ जेस्मिन तेल 1040 बोतल एवं 1200 खाली बोतल प्राप्त किया गया। इसके अलावे मैरिको कंपनी का जेस्मिन तेल का रैपर 336 सीट मिले है जिसमे प्रत्येक सीट में 54 पीस है। साथ ही लूज टाटा-टी 80 किलो बरामद किया गया। इसी प्रकार एक सील करने वाला मशीन भी मिला है। जिन पर टाटा कंपनी का फर्जी मार्क लगा हुआ था। टाटा कंज्यूमर केयर लिमिटेड के मुख्य जांचकर्ता रंजीत कुमार सिंह और उनके सहयोगी गोपाल झा ने बताया कि एक किराया के मकान पर कम्पनी का डुप्लीकेट माल बेचने की सूचना मिली थी। छापामारी कर सभी जब्त कर लिया गया है । इनकी कीमत लगभग 15 से 20 लाख रूपये है। इस दौरान मकान मालिक प्रकाश लाल गुप्ता से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हम रूम किराए पर दिए थे, किरायादार का नाम नही जानते। रजरप्पा पुलिस ने माल जब्त कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रजरप्पा थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह ने बताया कि रजरप्पा मोड़ के समीप प्रकाश लाल गुप्ता के किराए के मकान में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा टाटा कंपनी का फर्जी लेबल लगा लाखों रूपये का माल बेचने की तैयारी की जा रही थी। इसकी सूचना टाटा टी कंपनी के पदाधिकारियों के द्वारा दिया गया था। सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई कर लाखों का अवैध माल जब्त किया है। बताया गया कि कंपनी के नाम का लेबल लगाकर फर्जी तरीके से राशन में आने वाले आइटम्स को बेचा जा रहा है। जिस पर पुलिस ने कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ कार्रवाई की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *