जमशेदपुर कोआपरेटिव विधि महाविद्यालय के सफल छात्रों ने झारखण्ड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन,और महाविद्यालय के अध्यक्ष राजेश शुक्ल का किया अभिनन्दन

जमशेदपुर कोआपरेटिव विधि महाविद्यालय के २०१८२०२१ सत्र के सफल छात्रों ने आज झारखण्ड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल से उनके निवास पर भेंट की तथा कोरोना महामारी के दौरान उनके सहयोग के लिए आभार जताया। छात्रों ने श्री शुक्ल को शाल ओढ़ाकर और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। श्री शुक्ल जो जमशेदपुर विधि महाविधालय के भी अध्यक्ष है ने छात्रों को विधि की परीक्षा में सफल होने पर बधाई और आशीर्वाद दिया तथा आशा व्यक्त किया कि विधि क्षेत्र मे वे कीर्तिमान स्थापित करेंगे। श्री शुक्ल ने कहा है कि जमशेदपुर कोऑपरेटिव विधि महाविद्यालय आने वाले दिनों में एक आदर्श विधि महाविद्यालय के रूप में अपनी पहचान बनायेगा। इस अवसर पर २०१८२१सत्र के सभी सफल छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की श्री शुक्ल ने कामना की। छात्रों का नेतृत्व श्री अरूण शुक्ल, आनंद ओझा ,मुकेश चौहान, योगेश शर्मा, और अभिषेक अग्रवाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *