बिहार : राजस्व विभाग में 10,101 पदों पर भर्ती प्रक्रिया अचानक रद्द

पटना : बिहार की नीतीश सरकार के राजस्व विभाग ने करीब दो महीने पहले भूमि सर्वेक्षण के काम के लिए 10,101 पदों पर अमीन, कानूनगो, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी और विशेष सर्वेक्षण लिपिक में सीधी नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी कर आवेदन मांगे थे, लेकिन अचानक राज्य सरकार ने सभी पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया को फिलहाल रद्द कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, 10101 पदों पर नियुक्ति के लिए सरकार ने जो विज्ञापन जारी किया था, उसे भी निरस्त कर दिया गया है। बता दें कि नीतीश कैबिनेट ने पिछले दिनों नियुक्ति की नई नियमावली को मंजूरी दे दी थी, जिसके बाद राजस्व विभाग ने इन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया को रद्द कर दिया है। अब नए सिरे से नए नियमावली के मुताबिक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का फैसला लिया गया है।
नई नियमावली के अनुसार, इन सभी पदों पर नियुक्ति के लिए प्रतियोगी परीक्षा देनी होगी, जिसे बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECE) द्वारा संचालित किया जाएगा। BCECE जल्द ही इन पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी करेगा जिसमें योग्य अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे और फिर प्रतियोगी परीक्षा होगी. मेरिट के आधार पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवार का चयन किया जाएगा। गौरतलब है कि राजस्व विभाग ने भूमि सर्वेक्षण के लिए 355 सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, 758 कानूनगो, 8244 अमीन और 744 लिपिक पदों पर नियुक्ति होनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *