एक सौ लाभुकों के बीच द्वितीय चरण का मशरूम उत्पादन सामग्रियों का वितरण किया
जामताड़ा: झारखंड ट्राईबल डेवलपमेंट सोसायटी द्वारा मशरूम उत्पादन क्षेत्रों में जामताड़ा जिले के विभिन्न गांव का दौरा एपीपी एग्रीगेट के निदेशक प्रभाकर कुमार द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने मशरूम उत्पादनकर्ता को मशरूम फसल के रखरखाव टांगने की विधि को प्रायोगिक तौर पर बताया और कीड़े नाशक तरीकों को विस्तार से बताया।
तदोपरांत 100 मशरूम उत्पादकों को मशरूम सामग्रियों के द्वितीय चरण का वितरण किया गया। चन्द्रदीपा और गोवा कोला के मशरूम उत्पादनकर्ता में काफी उत्साह देखा गया। इस अवसर पर एपीपी एग्रीगेट खूंटी झारखंड के राज्य प्रमुख अनमोल कुमार भी मौजूद थे।