टीम के खेलाड़ियों को निरंतर प्रयासरत होकर भविष्य में बेहतर खेल प्रदर्शन का प्रयास करना चाहिए: उपायुक्त
खूंटी:खेलकूद एवं युवाकार्य निदेशालय, झारखंड सरकार द्वारा जिला मुख्यालय, खूंटी में आयोजित जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबाल कप प्रतियोगिता संपन्न हुआ। आज खेले गये फाइनल मैच के बालिका वर्ग में खूंटी प्रखंड की टीम ने तोरपा प्रखंड की टीम को 3-2 से पराजित किया। वहीं पुरुष वर्ग के फाइनल मैच में खूंटी प्रखंड की टीम ने अड़की प्रखंड की टीम का पेनाल्टी शूट आउट में 3-2 से हराकर जिला स्तरीय खिताब पर कब्जा कर लिया।
जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबाल कप प्रतियोगिता में उपस्थित मुख्य अतिथि उपायुक्त, खूंटी श्री शशि रंजन, विशिष्ट अतिथि एसपी श्री अमन कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं दी।
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि जिले के ग्रामीण इलाकों में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। हमें खेल प्रतिभाओं को चिन्हित कर उनकी प्रतिभा को निखारने की दिशा में आवश्यक पहल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से खिलाड़ियों को अपने खेल प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि किसी भी खेल में एक ही टीम को विजय मिलती है। इसलिए उप विजेता टीम के खेलाड़ियों को अपनी हार से निराश नहीं होना चाहिए। बल्कि खेल में अपनी कमियों का आकलन कर भविष्य में बेहतर खेल का प्रदर्शन करने का प्रयास करना चाहिए।
मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन में उपायुक्त ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर कहा कि खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ-साथ योजना के जरिये राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर नए युवा खिलाड़ी उभरेंगे।
खेल समापन के अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विशिष्ट अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनिकेत सचान, जिप अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित अन्य जन प्रतिनिधियों ने विजेता एवं उप विजेता टीम एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया।
उक्त प्रतियोगिता में प्रखंड स्तर से चयनित 12 टीमों ने भाग लिया। इसमें महिला वर्ग की 06 एवं पुरुष वर्ग की 06 टीमें शामिल थीं। जिला स्तरीय फाइनल प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाली खूंटी प्रखंड की दोनों वर्ग की टीमें पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) में 17 दिसंबर से 21 दिसंबर 2022 तक आयोजित होने वाली जोनल स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबाल कप प्रतियोगिता में शामिल होंगी। प्रमंडल स्तर पर जीत हासिल करने वाली टीमों को 26 दिसंबर से 29 दिसंबर 2022 तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा।
जिला खेल पदाधिकारी, खूंटी श्री प्रवीण कुमार ने बताया कि प्रमंडल स्तर पर विजेता घाषित टीम को 75,000 रुपये तथा उपविजेता टीम को 50,000 रुपये प्रदान कर प्रत्साहित किया जाएगा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता टीम को तीन लाख रुपये और उपविजेता टीम को दो लाख रुपये पुरस्कार के रुप में प्रदान कर प्रोत्साहित किया जाएगा।