मंत्री तेजप्रताप को धमकी, बोला-केस वापस ले लो

पटना : बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव को सोमवार को दो नंबर से धमकी भरे कॉल आए हैं। तेजप्रताप इसे लेकर खाने में लिखित शिकायत की है। दरअसल, औरंगाबाद में लालू-राबड़ी बाइक एजेंसी में एक युवक सर्विसिंग कराने आया था। इसी दौरान उसका स्टाफ से विवाद हो गया। अपने दोस्तों के साथ युवक ने बाइक एजेंसी पर पथराव कर दिया। स्टाफ ने इसकी शिकायत थाने में की। इसके बाद युवक ने मंत्री तेजप्रताप यादव को फोन कर धमकी दी है।
इस मामले में तेजप्रताप के स्टाफ ने सोमवार को ही थाने में आवेदन दिया है। इसमें बताया गया है कि FIR दर्ज हो जाने के बाद तेजप्रताप यादव को दो नंबर से धमकी भरे कॉल आए। केस को रफा-दफा करने की धमकी दी जाने लगी। लारा एजेंसी पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव की है। एजेंसी के कर्मियों ने बताया कि सोमवार को वहां एक युवक पहुंचा और समय से पहले बाइक सर्विसिंग करने को लेकर झगड़ने लगा। उसने कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया और बाद में बाहर निकलकर शोरूम पर पत्थरबाजी कर दी। इस दौरान उसने कई लड़कों को भी बुलाया। पत्थरबाजी में शोरूम का शीशा टूट गया और नए बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
उधर, घटना के बाद तुरंत पत्थरबाज युवक फरार हो गए। इस मामले में एजेंसी के केयरटेकर अजय यादव ने नगर थाना में FIR दर्ज करवाया, जिसमें शहर के कामा बिगहा निवासी निरंजन कुमार सिंह और उसके दोस्तों को आरोपी बनाया गया।
धमकी दिए जाने के बाद केयरटेकर ने दोबारा मंगलवार को FIR के लिए नगर थाना में आवेदन दिया है। धमकी देने वाले के दो नंबर भी पुलिस को उपलब्ध कराए गए हैं। इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष एसबी शरण ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *