पंचायत चुनाव में दिख रहा भीषण गर्मी का असर, गुमला में पीठासीन पदाधिकारी को आया मिर्गी का दौरा, दो बेहोश

रांचीः झारखंड में हो रहे पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान में भीषण गर्मी का असर भी देखने को मिल रहा है। गुमला के भरनो और रायडीह प्रखंड के दो बूथों पर दो पीठासीन पदाधिकारी बेहोश हो गए। भरनो प्रखंड की डूडीया पंचायत अंतर्गत पहाड बंगरु बूथ नंबर 167 पर पीठासीन पदाधिकारी मिर्गी का दौरा पड़ने पर बेहोश हो गिर गये। फिर उन्हें हॉस्पीटल पहुंचाया गया। इस कारण मतदान थोड़ी देर तक बाधित रहा। रायडीह के राजकीय मध्य विद्यालय मोकरा बूथ संख्या 120 पर एक पीठासीन पदाधिकारी गर्मी से बेहोश हो गए।
धनबाद के तोपचाची में मुखिया उम्मीदवार का नाम गलत छपने को लेकर तू तू मैं मैं भी हुई। रामाकुंडा पंचायत से 8 प्रत्याशी मुखिया के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। यहां मतदान केंद्र संख्या 212 पर 10-12 बैलट पेपर में मुखिया प्रत्याशी का नाम गलत छप गया था। हालांकि उनका क्रम संख्या और चुनाव चिन्ह सही था। लोगों को समझा-बुझाकर मतदान करवाया जा रहा है। हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड में एक बूथ पर चुनाव कर्मचारी गर्मी के कारण बेहोश हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *