स्वतंत्रता दिवस पर कचहरी मैदान में डीसी शशिरंजन ने किया झंडोत्तोलन, कहा -आज का दिन हम सभी के लिए हर्ष एवं उल्लास का दिन

खूंटी: जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।
मुख्य समारोह कचहरी मैदान में आयोजित हुआ। समारोह में उपायुक्त शशि रंजन द्वारा झंडोत्तोलन किया गया।

इसमें सीआरपीएफ – 01 प्लाटून व जिला पुलिस बल- 02 प्लाटून, एसआरबी (पुरुष)-01 प्लाटून, जिला पुलिस बल (महिला), जिला पुलिस पुरुष दल, सहायक पुलिस, एसआरबी (महिला)- 01 प्लाटून, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कलामाटी, महात्मा ग्रोवर कुंजला विद्यालय, सेवन डे, उर्सलाइन कान्वेंट स्कूल, डीएवी, खूंटी (बैंड पार्टी), लोयला उच्च विद्यालय, खूंटी (बैंड पार्टी), कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, खूंटी की छात्राएं सहित अन्य टुकड़ियों ने भाग लिया। उपायुक्त शशि रंजन व पुलिस अधीक्ष आशुतोष शेखर द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया।
मौके पर डीसी ने कहा कि आज के ही दिन हमारा देश अंग्रेजों की गुलामी की बेड़ियों को तोड़ कर स्वतंत्र हुआ था। यह दिन हमें उन महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाता है, जिन्होेंने अपने प्राणों की आहूति देकर भारतवर्ष को आजाद कराया।
मैं इस अवसर पर महात्मा गाँधी, सुभाष चन्द्र बोस, भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद, वीर सावरकर, मंगल पाण्डे आदि के साथ-साथ खूँटी की धरती पर जन्में भगवान बिरसा मुण्डा, गया मुण्डा आदि तमाम वीर सपूतों को नमन करता हूँ। उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। साथियों एक लम्बे संघर्ष और हजारों स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान का ही परिणाम है कि आज हम स्वतंत्र भारत के नागरिक के रूप में खुली हवा में सांस ले रहे हैं। ऐसे में हम सभी का यह कर्त्तव्य बनता है कि हम सब मिलकर भारत वर्ष की उन्नति और प्रगति में अपना महत्वपूर्ण योगदान साझा करें।
खूँटी जिला प्रशासन भी जिले के चहूँमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। आप सब अवगत है कि प्रकृति की गोद में बसा खूँटी जिला एक कृषि प्रधान क्षेत्र है, जहाँ की आधी से अधिक आबादी जीवन यापन के लिए कृषि पर आश्रित है। किन्तु समुचित सिंचाई के साधनों के अभाव एवं पथरीली भूमि होने के कारण कुल कृषि योग्य भूमि में से तकरीबन 35 हजार हेक्टयर भूमि पर खेती नहीं हो पा रही है। ऐसे में फसल आच्छादन क्षेत्र को बढ़ा कर कृषकों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि लाने के उद्देश्य से ड्रैगन फ्रूट एवं लेमन ग्रास की खेती को बढ़ावा दी जा रही है। वर्तमान में खूँटी जिला में ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिये कुल 25 एकड़ का लक्ष्य निर्धारित कर खेती करायी जा रही है। बाजार में इसकी मांग को देखते हुए आने वाले वर्षों में और भी अधिक क्षेत्रों में ड्रैगन फ्रूट एवं लेमन ग्रास की खेती का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यद्यपि यहाँ Industry एवं Mining जैसेEconomic zone area  नहीं है जो यहाँ कि अर्थव्यवस्था को आगे ले जा सके। परन्तु यहाँ ।Agro-climatic zone  के अनुरूप खेती कर हम पूरे खूँटी, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों का स्वरूप बदल सकते है तथा आम किसानों की जीवनयापन में सुधार लाकर उनकी आमदनी में कई गुणा की बढ़ोत्तरी कर सकते है। खूँटी क्षेत्र में लोगों की Land holding size ज्यादा है, जोhorticulture & cash crop  को पूर्णतः Profitable business के रूप में बदल सकती है। तरबूज,Sweet Corn, Lemon grass, स्ट्रॉबेरी और अब Dragon fruit. हम सभी खूँटीवासी का यह प्रयास होना चाहिए कि इस संदर्भ में जन-जागरूकता फैलाये। जितने भी बुद्धिजीवी, अग्रणी कृषक बंधु तथा कृषि वैज्ञानिक है वह आमजनों के बीच विशेष कृषि सभा का आयोजन करें। 
कृषि एवं पशुपालन विभाग अंतर्गत समेकित कृषि को विकसित करने के उद्देश्य से लोयंकेल कर्रा में 3 करोड़ की राशि से समेकित कृषि प्रणाली की स्थापना की गई है। जहाँ किसानों को एक ही स्थान पर कृषि की सारी गतिविधियाँ यथा ड्रीप इरीगेशन का प्रयोग, आधुनिक कृषि, बागवानी के अलावे गाय पालन, बकरी पालन, मुर्गी पालन, बतख पालन, मछली पालन एवं मशरूम उत्पादन आदि का प्रत्यक्षन एवं प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बीज विनिमय एवं वितरण योजना के तहत किसानों को इस वित्तीय वर्ष में धान, अरहर, मडूवा के बीजों का वितरण 50ः अनुदान पर किया गया है। प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के तहत इस जिले के 56000 किसानों के बैंक खातों में च्थ्डै के माध्यम से तीन किस्तों में कुल 6000/- रू0 की राशि का भुगतान किया जा रहा है। झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना के तहत किसानों का निबंधन का कार्य प्रज्ञा केन्द्रों के माध्यम से किया जा रहा है। किसान क्रेडिट योजना के तहत इस वर्ष लगभग 1500 किसानों को कुल 6 करोड़ 36 लाख रू0 का ऋण स्वीकृत किया गया है। 
जिला पशुपालन कार्यालय द्वारा मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का खूँटी जिले के ग्रामीण पशुपालकों को आर्थिक लाभ प्रदान करने हेतु 90 प्रतिशत एवं 50 प्रतिशत अनुदान पर पशुओं का वितरण किया जा रहा है। माह अगस्त में खूँटी जिला के सभी पंचायतों में दो दिवसीय विशेष पशुचिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पशुपालकों को मुफ्त दवा वितरण, चिकित्सा, टीकाकरण एवं गर्भ जाँच आदि की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।
जिला गव्य विकास कार्यालय द्वारा मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अन्तर्गत दो गाय की योजना अन्तर्गत कुल 380 बी0पी0एल0/ए0पी0एल0 महिलाओं के खाता में कुल अनुदान की राशि 01 करोड़ 29 लाख राशि हस्तातंरित कर दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग
मुझे बताते हुये अपार हर्ष हो रहा है कि दिनांक 26 जून 2022 को खूँटी जिला में श्अबुआ बुगिन स्वास्थ्यश् (हमारा बेहतर स्वास्थ्य) मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से विभिन्न रोगो के विशेषज्ञ चिकित्सक को आमंत्रित किया गया था। मेले में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से लगभग 60,000 लोगों ने भाग लिया। इस स्वास्थ्य मेेले में लोगों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ मरीजो के स्वास्थ्य का Screening कराया गया। साथ ही मरीजो का पूर्ण डेटाबेस तैयार करते हुए उनका समुचित उपचार एवं दवाओं का निःशुल्क वितरण भी किया गया। मेले में तैयार किये गये मरीजो के डेटाबेस से भविष्य में उनके स्वास्थ्य जांच में निश्चय रूप से मदद मिलेगी। स्वास्थ्य मेले मेंUDID पहचान पत्र का पंजीकरण, आभा कार्ड का वितरण, आयुष्मान भारत कार्ड का पंजीकरण, विभिन्न चिकित्सा परीक्षण एवं 25000 व्यक्तियों को चश्में का मुफ्त वितरण के साथ-साथ विकलांग व्यक्तियों को सहायक उपकरण का वितरण भी कराया गया। इसी कड़ी में दिनांक 07 अगस्त 2022 को अड़की प्रखण्ड के चलकद ग्राम में भी स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया एवं लगभग 3000 लोगों ने स्वास्थ्य मेले में लाभान्वित हुये।

ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास प्लस अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्राप्त लक्ष्य 5402 के विरूद्ध 2776 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया गया है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 19364 मनरेगा मजदूरों को कार्य उपलब्ध कराया गया है एवं अब तक 4 लाख 12 हजार मानव दिवस सृजित किया गया है तथा 2412 परिसम्पति का निर्माण किया गया। वित्तीय वर्ष 2022-23 में मनरेगा योजना अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना (बागवानी) के तहत् लगभग 1930 एकड़ में आम बागवानी किया जा रहा है, जिसके जरिए लगभग 2220 लाभुक लाभान्वित होंगे। आम बागवानी योजना से आने वाले दिनों में लाभुकों को अतिरिक्त आय का सृजन संभव हो पायेगा। ग्रामीण महिलाओं की पोषण संबंधी आवश्यकता को पूर्ण करने हेतु जिले में लगभग 6220 लाभुकों को दीदी बाड़ी योजना के माध्यम से लाभान्वित भी किया जा रहा है।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन अन्तर्गत खूँटी जिला के खूँटी प्रखण्ड के बिरहू एवं तिरला पंचायत का चयन Tribal Cluster  के रूप में सरकार द्वारा किया गया है, जिसके तहत कुल 22 योजनाओं की स्वीकृति सरकार द्वारा दी गई है। इस योजना के तहत बिरहू पंचायत में दो कोल्ड रूम स्टोरेज का अधिष्ठापन एवं बिरहू एवं तिरला पंचायत में एक-एक बहुउद्देशीय सामुदायिक केन्द्र तथा बिरहू पंचायत में सब्जी बाजार का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है।
ग्रामीण विकास विभाग कार्य प्रमण्डल, खूँटी के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पक्की सड़कों का जाल बिछाने का कार्य कर ग्रामीण इलाकों को आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक प्रगति हेतु आधारभूत संरचनाओं के विकास को नई उँचाईयों तक पहुँचाने के लक्ष्य के प्रति संकल्पित एवं लगातार प्रयासरत है। राज्य संपोषित योजना अंतर्गत अब तक 293 कि0मी0 सड़क का निर्माण कराया गया है। जिला अन्तर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कुल 220 किलोमीटर पक्की सड़कों का निर्माण कराया गया है। जबकि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के विकास हेतु 151 किलोमीटर पथ का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। ग्रामीण विकास विभाग के इन प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्रों के आधारभूत संरचानाओं का अभूतपूर्व विकास हुआ है तथा नक्सल गतिविधि पर अंकुश लगा है।
आपूर्ति विभाग के द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का अनुपालन करते हुए तकरीबन 01 लाख 07 हजार कार्डधारियों को खाद्यान्न वितरण योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। इस योजना के तहत अब तक 23 हजार लाभुकों को ग्रीन राशन कार्ड भी उपलब्ध कराया गया है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में धान अधिप्राप्ति योजना के तहत् खूँटी जिलान्तर्गत कुल 10 धान अधिप्राप्ति केन्द्रों के माध्यम से 01 लाख 481 क्विंटल लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत खरीदारी हुई है। Farmer Payment  के आधार पर राज्य में खूँटी जिला तीसरे स्थान पर है।

महिला, बाल विकास, समाज कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के द्वारा जिले में अवस्थित 840 आंगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से 20 हजार, तीन से छः वर्ष के बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा दी जा रही है तथा गर्भवती एवं धातृ माताओं को पूरक पोषाहार योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। Mobile Nutrition Van-Malnutrition Free  कार्यक्रम अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में पोषण कार्यक्रम हेतु जिला प्रशासन द्वारा चलाए गये न्यूट्रिशन ऑन व्हील्स योजना अंतर्गत 973 सेविका और सहिया दीदियों को प्रशिक्षण दिया गया तथा पोषण शिविर के जरिए बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण भोजन उपलब्ध कराया गया। सामाजिक सुरक्षा पेंशन की विभिन्न योजनाओं के जरिए जिले के लगभग 51 हजार लाभुको ंको प्रति माह एक हजार रूपये की दर से सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ दिया जा रहा है।

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पड़ने वाले शत-प्रतिशत घरों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हेतु जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत 2062 एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजना तथा 4 बहु ग्रामीण योजना का क्रियान्वयन कराया जा रहा है। उक्त योजनाओं के माध्यम से अब तक 19 हजार घरों में गृह जल संयोजन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा शेष घरों में गृह जल संयोजन का कार्य प्रगति पर है।

जिला योजना  आकांक्षी जिला योजना के तहत झारखण्ड सरकार द्वारा राज्य के अति पिछड़े तथा अनुसूचित जनजाति बाहुल्य जिलों के विकास के लिए राज्य स्कीम के तहत् कुल 213 योजनाएं अभी तक ली गई है, जिसमें से 204 योजनाओं का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। विशेष केन्द्रीय सहायता अंतर्गत भारत सरकार द्वारा वॉमपंथ उग्रवाद से प्रभावित जिलों में विशेष केन्द्रीय सहायता योजना चलाई जा रही है, जिसमें खूँटी जिला भी शामिल है। सरकार द्वारा विशेष केन्द्रीय सहायता मद अन्तर्गत आधारभूत संरचना के विकास हेतु कुल 468 योजनाएं ली गई है, जिसमें से 464 योजनाओं का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। इस योजना के तहत अब तक 20 प्रशिक्षुओं को क्षमता निर्माण (Capacity Building)  के तहत् बेकरी एवं कन्फेक्शनरी का 06 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्य, लतरातु जलाशय में विद्युतीकरण का कार्य, कर्रा प्रखण्ड के ग्राम लोयंकेल में Small Scale Hatchery Unit  का अधिष्ठापन कार्य, कर्रा प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों के ग्रामों में किसानों को 20 एकड़ भूमि में खेती हेतु Drip Irrigation  एवं Multching  की सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य एवं अड़की, कर्रा तथा खूँटी प्रखण्ड के कुल 06 विद्यालयों में मिनी लाईब्रेरी का अधिष्ठापन कार्य कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त खूँटी जिला अन्तर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के लिए “Mobile Dental Clinic”  की स्थापना का कार्य भी कराया गया है।
नीति आयोग के Aspirational District Programme    के तहत् खूँटी जिला को स्वास्थ्य एवं पोषण प्रक्षेत्र में 1st Rank  प्राप्त हुआ है। नीति आयोग द्वारा प्राप्त राशि से मोबाईल Eye Clinic के माध्यम् से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के लिए TESTING LAB ON WHEELS’  एवं “Mobile Derma and ENT Clinic” की स्थापना कराया गया है। इससे सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले नागरिकों को भी नेत्र जांच, दन्त चिकित्सा एवं चर्म रोगों के ईलाज की सुविधा सुलभ हो पा रही है।
इसी प्रकार खूँटी जिला को नीति आयोग के Overall Indicator    में अच्छा रैंक प्राप्त होने पर प्राप्त राशि से परियोजना निदेशक, आत्मा, खूँटी एवं जिला कृषि पदाधिकारी, खूँटी के माध्यम् से Solar lift irrigation to encourage multi crop farming practice, Fruit Processing Unit  का अधिष्ठापन कार्य एवंSupport to farmers for High Value Crops including Dragon Fruit Cultivation and lemon grass cultivation  का कार्य कराया जा रहा है। साथ ही 93 लाख रूपये की लागत से सपनों के उड़ान कार्यक्रम के तहत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की 11वीं एवं 12वीं की 50 छात्राओं को आई0आई0टी0 एवं मेडिकल परीक्षा के लिये निःशुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। मुझे यह बतलाते हुये हर्ष हो रहा है कि इस वर्ष इंजिनियरिंग ;श्रम्म् डंपदेद्ध की परीक्षा में तीन छात्राओं ने सफलता हासिल की है।

राजस्व विभाग के द्वारा जिले के कर्रा अंचल के मौजा कुदा में आई0टी0आई0 भवन-सह-छात्रावास निर्माण हेतु 4 एकड़ भूमि, खूँटी अंचल के मौजा कालामाटी तथा कर्रा अचंल के मौजा टिमड़ा में राईस मिल हेतु 3-3 एकड़ भूमि निःशुल्क हस्तांतरित किया जा चुका है। इस जिले के रनियां अंचल के मनाहातु में 15 एकड़ भूमि, तोरपा अंचल के मौजा सारिदकेल में 15 एकड़ भूमि, मुरहू अंचल के मौजा गम्हरिया में 15 एकड़ भूमि एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का निर्माण हेतु निःशुल्क भूमि हस्तांतरित किया जा चुका है एवं अड़की अंचल के मौजा बीरबांकी में 12.56 एकड़ भूमि चिन्हित किया गया है। जिले में वर्तमान वित्तीय वर्ष में डी.बी.टी. के माध्यम से लगभग 25 लाख रुपये सम्मान राशि के रुप में ग्रामसभा के प्रधान, मानकी, डकुवा एवं पडहा राजा को दिया जा चुका है।
कल्याण विभाग के द्वारा सभी छः प्रखण्डों के लिये एकलव्य आवासीय विद्यालय एवं एक आश्रम विद्यालय की स्वीकृती प्रदान की गई है। जिसमें कर्रा प्रखण्ड अंतर्गत कुदा ग्राम में एकलव्य आवासीय विद्यालय एवं रनियां में एक आश्रम विद्यालय का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। जल्द ही इस विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य प्रारंभ कर दी जायेगी। निश्चय ही इन विद्यालयो के माध्यम से जनजातीय समुदाय के निर्धन छात्र-छात्राओं को बेहतर शैक्षणिक सुविधा उपलब्ध हो पायेगी।

विद्युत विभाग द्वारा खूँटी जिला में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए छः नये पावर सबस्टेशन केलो, गम्हरिया, चिरुहातु, कामन्ता, सुन्दारी एवं जोन्हे में निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है एवं सभी विद्युत पावर सब स्टेशन चालू अवस्था में है। खूँटी शहर में पुराने ट्रांसफार्मर के स्थान पर नये उच्च क्षमता वाले 89 ट्रांसफार्मर लगाये गये हैं। साथ ही, पुराने जर्जर तार बदलने का कार्य किया जा चुका है।

पथ निर्माण विभाग द्वारा खूँटी जिले के कई महत्वपूर्ण पथों के चौड़ीकरण, पुनर्निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। इन योजनाओं में मुख्य रूप से अड़की प्रखण्ड अंतर्गत कोरबा-बीरबांकी-कोचांग-बंदगांव पथ का चौड़ीकरण, दसमाईल-चुकरू-रेमता- साडासोम-कुजराम का पुनर्निर्माण, खूँटी-सिलादोन-चुकरू-भूसुर पथ का पुनर्निर्माण आदि उल्लेखनीय है।

शिक्षा विभागः-
कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण दो वर्षो तक विद्यालय बन्द रहने एवं उसके उपरांत विद्यालय खुलने पर बच्चों की विद्यालय में पहुँच एवं उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु 23 फरवरी से 07 मार्च 2022 तक जिला प्रशासन द्वारा देलाबु इसकुल तेबुआ कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम के पूर्व विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति 40 प्रतिशत थी जो कार्यक्रम के उपरांत बढ़कर 76 प्रतिशत हो गई।
विद्यालयों में नामांकन को प्रोत्साहित करने एवं बच्चों की नियमित उपस्थिति बनाये रखने हेतु माह अप्रैल एवं जुलाई 2022 को स्कूल रूआर एवं विशेष नामांकन अभियान संचालित किया गया। अभियान के अन्तर्गत विद्यालयों में कुल 6670 नये बच्चों का नामांकन लिया गया है।
जिले के कुल 26 विद्यालयों में आई0सी0टी0 लैब स्थापित किया गया है। जिसके माध्यम से बच्चों को डिजीटल शिक्षा प्रदान किया जा रहा है। साथ ही जिले के कुल 115 विद्यालयों में जिला प्रशासन के द्वारा डिजीटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये टैब उपलब्ध कराया गया है।
पर्यटन विभागः-
खूँटी जिला का प्राकृतिक सौन्दर्य पर्यटकों को आकर्षित करता रहा है। जिले में अवस्थित डुमरगड़ी पंचायत के लतरातू जलाशय को पर्यटकीय दृष्टिकोण से बढ़ावा देने हेतु मोटर वोट, क्याकींग की व्यवस्था की गई है। साथ ही लतरातु डैम के पास बच्चों के साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए Children Adventure Park  का निर्माण हेतु स्वीकृती दी गई है।

नगर पंचायतः- 
नगर पंचायत क्षेत्रान्तर्गत बाजार टांड में वेण्डर जोन मार्केट का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा 18 वेण्डरों को स्व-रोजगार हेतु आवंटित किया गया है। आधुनिक बस पड़ाव का निर्माण कार्य प्रगति पर है। बिरसा कॉलेज स्थित फुटबॉल स्टेडियम का सौर्न्दीयकरण एवं सुदृढ़िकरण कार्य की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। जल्द ही इसका कार्य प्रारंभ किया जाएगा। बच्चों के मनोंरंजन के लिए सेनिटेशन पार्क का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा नगर पंचायत, खूँटी के विभिन्न वार्डो में सोलर आधारित 218 स्ट्रीट लाईट एवं 15 हाई मास्ट लाईट का अधिष्ठापन का कार्य पूर्ण हो चुका है। शहर से निकलने वाले कचड़ों का निस्तारण के लिए बेलाहाथी में डम्पिंग यार्ड का निर्माण कराया जा रहा है। इस योजना का कार्य अंतिम चरण में है।

जे0एस0एल0पी0एस0 द्वारा जिले में कुल 6 पलास मार्ट की स्थापना की गई है। इसके अन्तर्गत सखी मंडल द्वारा उत्पादित वस्तुओं को पलास ब्राड के तहत विपणन की जा रही है। जिले में पलास साबुन उत्पादन इकाई एवं पलास अगरबती उत्पादन इकाई का अधिष्ठापन किया गया है। खूँटी जिला में कुल 02 वन धन विकास केन्द्र की स्थापना की गई है जिसमें 600 महिला किसानों को जोड़ा गया है। इसके अन्तर्गत वनोपज इमली, करंज एवं लाह इत्यादी उत्पादों के लिए उचित मुल्य एवं बाजार उपलब्ध कराया जा रहा है। जोहार परियोजना के अन्तर्गत उच्च मुल्य कृषि, सिंचाई, मछलीपालन, विपणन के माध्यम से महिला किसानों को वैकल्पिक आजीविका के श्रोत प्रदान किया जा रहा है। साथ ही महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना के अन्तर्गत दो इमली प्रसंस्करण इकाई, एक आसवन इकाई, एक लाह प्रसंस्करण इकाई का अधिष्ठापन भी किया जा चुका है।
अंत में मैं पुनः यह उल्लेख करना चाहूँगा कि खूँटी जिला प्रशासन विभिन्न  विभागों एवं पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुये जिले में आपसी सामंजस्य एवं सौहार्द के साथ सम्रग विकास के लिए सत्त प्रत्यनशील है।
आइए इस पावन अवसर पर आपसी सौहार्द एवं भाईचारा बनाने का संकल्प दुहरायें तथा सम्पूर्ण विश्व को गौरान्वित करने वाले सपूतों के प्रति सम्मान प्रकट करें एवं राज्य एवं राष्ट्र के विकास में अपनी सहभागिता का संकल्प लें।
जय हिन्द।

स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम कचहरी मैदान, खूंटी में जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण आमजनो के लिए घर बैठे जिला प्रशासन के आधिकारिक फेसबुक व ट्विटर पर “लाइव प्रसारण” प्रदर्शित किया गया।
आधिकारिक फेसबुक पेज– @DCkhunti123 एवं ट्विटर अकाउंट– @DCkhunti

उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जिले के विभिन्न कार्यालयों के पदाधिकारियों एवं अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों व कर्मियों सहित प्रगतिशील किसानों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।  इसके साथ ही इस अवसर पर ड्रेगन फ्रूट की खेती का शुभारंभ किया गया। जिला अंतर्गत व्यापक स्तर पर ड्रेगन फ्रूट की खेती कर किसानों की उन्नति व बेहतर स्वास्थ्य के सार्थक प्रयास किए जाएंगे।

जिले में अवस्थित डुमरगड़ी पंचायत के लतरातू जलाशय को पर्यटकीय दृष्टिकोण से बढ़ावा देने हेतु मोटर वोट, क्याकींग की व्यवस्था की गई है। साथ ही लतरातु डैम के पास बच्चों के साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए Children Adventure Park  का निर्माण हेतु स्वीकृती दी गई है।

नगर पंचायतः- 
नगर पंचायत क्षेत्रान्तर्गत बाजार टांड में वेण्डर जोन मार्केट का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा 18 वेण्डरों को स्व-रोजगार हेतु आवंटित किया गया है। आधुनिक बस पड़ाव का निर्माण कार्य प्रगति पर है। बिरसा कॉलेज स्थित फुटबॉल स्टेडियम का सौर्न्दीयकरण एवं सुदृढ़िकरण कार्य की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। जल्द ही इसका कार्य प्रारंभ किया जाएगा। बच्चों के मनोंरंजन के लिए सेनिटेशन पार्क का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा नगर पंचायत, खूँटी के विभिन्न वार्डो में सोलर आधारित 218 स्ट्रीट लाईट एवं 15 हाई मास्ट लाईट का अधिष्ठापन का कार्य पूर्ण हो चुका है। शहर से निकलने वाले कचड़ों का निस्तारण के लिए बेलाहाथी में डम्पिंग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *