बरहेट के सिमरा पंचयात से उपायुक्त ने बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाकर पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की

साहिबगंज
यह पल्स पोलियो कार्यक्रम गुरुवार से शुरू होकर 17 सितंबर तक ज़िले भर में चलाया जाएगा। जहां आज बूथ लेवल एक्टिविटी का आयोजन किया जा रहा है वहीं अगले दो दिनों तक घर-घर जाकर 0 से 5 वर्ष तक के आयु वर्ग के सभी बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।स्वास्थ्य विभाग के जानकारी के मुताबिक़ इस बार पल्स पोलियो अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष के 2,63,763 दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।बच्चों को दवा पिलाई जाने का क्रियान्वयन सही ढंग से हो इसके लिए पूरे जिले में 1264 बूथ स्थापित किए गए हैं।जबकि 85 मोबाइल टीम भी दवा पिलाने का कार्य करेगी।
इसबार पल्स पोलियो अभियान के तहत 2,707 वैक्सिनेटर का उपयोग किया जा रहा है।इसके अलावा 307 सुपरवाइजर भी पल्स पोलियो अभियान की सफलता की मॉनिटरिंग के लिए लगाए गए हैं। जिनके द्वारा तीनों दिन पल्स पोलियो अभियान के तहत दवाई पिलाई जाने वाले कार्यों की मॉनिटरिंग की जाएगी।
गुरुवार से शुरू पूरे पल्स पोलियो कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उपायुक्त रामनिवास यादव ने ग्रामीणों से अपील या कि आप सभी ज्यादा से ज्यादा लोग बूथ लेवल एक्टिविटी में हिस्सा लें एवं यह सुनिश्चित करें कि अपने बच्चों को बूथ पर लाएं और दवा पिलाएं। उसके उपरांत छुटे हुए बच्चों को अगले दो दिनों तक घर-घर जाकर पोलियो की ख़ुराक पिलाना सुनिश्चित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में आप सभी की सहभागिता से हम पूरे देश से पोलियो का सफाया करने में सफल होंगे।इसके अलावा सभी 09 प्रखंडों में भी गुरुवार से पल्स पोलियो अभियान के तहत संबंधित प्रखंड के एमओआईसी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों की अगुवाई में अभियान का शुभारंभ किया गया। जहां सभी ने बच्चों को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाते हुए लोगों से यह अपील किया कि सभी बूथ लेवल एक्टिविटी में हिस्सा लें एवं बच्चों को बूथ पर लाना सुनिश्चित करें।
कार्यक्रम में उपायुक्त के अलावे डॉ0 राम देव पासवान,एमओआईसी तालझारी डॉ रंजन, वीबीडी सलाहकार डॉ सती बाबू, डीपीएम अनिमा किस्कू, स्वास्थ्य विभाग के कर्मिगण एवं अन्य उपस्थित थे।

  • इस कार्य के लिए 1351 टीम बनाए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *