अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र अड़की में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम का शुभारंभ

खूंटी : अड़की प्रखंड के पुरनानगर में जिला स्तरीय “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त शशि रंजन द्वारा की गई।
राज्य सरकार के महत्वकांक्षी कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय स्तर पर जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजनों को लाभान्वित करना है।
शिविर का शुभारंभ उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त व अन्य द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने ग्रामीणों से विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों पर जाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने एवं आवेदन प्राप्त करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार की महत्वकांक्षी कार्यक्रम विकास की नई ऊर्जा का संचार करती है। उन्होंने कहा कि सभी को अपने कई कार्यों को लेकर प्रखंड, अंचल व जिला कार्यालय आना पड़ता है। सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आपको आपके द्वार पर मिले व समस्याओं का समाधान ससमय संभव हो  इसी उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पिछले वर्ष इस अभियान का शुभारंभ धरती आबा की जन्मभूमि से किया गया था। इस वर्ष जिले के सभी पंचायतों में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। हमारा लक्ष्य है कि सुदूरवर्ती क्षेत्र के गांवों में  शिविर आयोजित कर ग्रामीणों को लाभ दिया जाय।

सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उपायुक्त ने कहा कि युवाओं को वित्तीय मदद उपलब्ध कर उन्हें स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का संचालन किया जा रहा है। जिसके तहत 50 हज़ार रुपए तक के लोन के लिए किसी भी गारंटर की आवश्यकता नहीं है।
साथ ही उपायुक्त ने शिविर का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को सक्रिय रूप से लोगों को शिविर के माध्यम से संभव सहायता उपलब्ध कराने व योजनाओं की समुचित जानकारी देने का निर्देश दिया। उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने दाल भात योजना के शिविर में भोजन किया व ग्रामीणों से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इसके अतिरिक्त कार्यक्रम स्थल पर एलईdi वाहन के माध्यम से कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई व लोगों को जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *