जनता दरबार में सांसद विजय हांसदा एवं उपायुक्त ने सुनी जनता की समस्याएं

साहिबगंज
कार्यक्रम के दौरान राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय हांसदा उपायुक्त राम निवास यादव, अपर समाहर्ता विनय मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ0 रामदेव पासवान एवं जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया इस दौरान बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए।जनता दरबार के दौरान भारी बारिश के बीच भी बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने जिले के आला अधिकारियों एवं माननीय सांसद को अपनी समस्याओं से रूबरू कराया। इस बीच ग्रामीणों ने सांसद विजय हांसदा एवं उपायुक्त रामनिवास यादव से सीधा संवाद किया एवं अपनी समस्याएं बताइ। ग्रामीणों ने बारी-बारी उन्हें अपने आवेदन दिए एवं उनकी समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने का आग्रह किया।कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से सड़क, पानी, बिजली, पेंशन खाद्य आपूर्ति,आवास आदि के मामले रहे।
इस बीच सांसद एवं उपायुक्त ने कई मामलों का ऑन द स्पॉट निपटारा भी किया जबकि कई मामलों के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि मामले का जल्द से जल्द निपटारा करें।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त राम निवास यादव ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए इस भारी बारिश में जनता दरबार में शिरकत करने के लिए आभार व्यक्त किया इस बीच उन्होंने कहा कि जनता दरबार लगाने का मुख्य उद्देश्य है कि आपको सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी मिले और आपको हो रही समस्याओं का निदान किया जा सके।
उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा सर्वजन पेंशन योजना लागू की गई है जिसके तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को इसका लाभ दिया जाना सुनिश्चित किया जाएगा उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार हर माह के 5 तारीख तक संचालित किए जा रहे सभी पेंशन योजनाओं के अंतर्गत लोगों को लाभान्वित किए जाने हेतु सरकार कटिबद्ध है वही आवास की उपलब्धता की जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि 40000 ऐसे आवेदन हमें पूर्व में प्राप्त हुए जिनका मकान अभी भी कच्चा है एवं अगले वित्तीय वर्ष में जैसे ही केंद्र सरकार द्वारा हमें भी इसके लिए निर्देश मिलेगा जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि अगले वित्तीय वर्ष तक हर एक लाभुक को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास स्वीकृत किए जाएं। वहीं उन्होंने कहा कि आए दिन पानी सड़क आदि की समस्या भी लोगों में परेशानी का सबब बनते रहे हैं। इसके लिए भारत सरकार द्वारा टैब वाटर से सभी घरों को जोड़ने की योजना है इसके लिए भी जिला प्रशासन कटिबद्ध होकर कार्य कर रहा है एवं यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आने वाले दिनों में हर घर को पानी से जोड़ा जाए। वही जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है की सड़कें बनाई जाए और इन्हें दुरुस्त किया जाए।
इस बीच उपायुक्त राम निवास यादव ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वह अपने बच्चों का एसटीएससी प्रमाण पत्र अवश्य बनवा लें वर्तमान में विद्यालय स्तर पर प्रमाण पत्र बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है इसके लिए आपको बच्चे का डॉक्यूमेंट देना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि संबंधित कागजात के साथ आप स्कूल सर पर सर्टिफिकेट बनवाएं ताकि बच्चों को सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं से जोड़कर उन्हें लाभान्वित किया जा सके।वहीं उन्होंने सभी ग्रामीणों से कहा कि इस वर्ष कम वर्षा पात की स्थिति में सुखार से राहत देने के लिए फसल राहत योजना चलाई जा रही है। जिसमें किसानों को 5000 रुपए प्रति एकड़ की राशी रजिस्टर्ड किसानों को दिया जाना है। इसके लिए जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन कराएं एवं जमीन का डिटेल्स दें साथ ही भूमि वेरिफिकेशन का कार्य अविलंब करा लें इसके लिए आप संबंधित प्रज्ञा केंद्र में जा सकते हैं एवं अपने भूमि का वेरिफिकेशन करते हुए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान सांसद राजमहल लोकसभा क्षेत्र विजय हांसदा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उनका अभिवादन किया एवं कहा कि इस सुदूर गांव गांव में जनता दरबार का उद्देश्य है कि हम आपकी समस्याओं से रूबरू हो सकें और इसका अधिक से अधिक निपटारा करते हुए आपको सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से जोड़ सकें। सांसद ने ग्रामीणों से अपील की कि वह प्रखंड कार्यालय में जाएं और विभिन्न योजनाओं की जानकारी लें साथ ही इन योजनाओं में आवेदन करते हुए इसका लाभ ले। सांसद विजय हांसदा ने कहा कि जिला प्रशासन के साथ मिलकर हम सभी का यह प्रयास है कि हम झारखंड में साहिबगंज जिले को अग्रणी जिला बनाएं।उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के सहयोग और समन्यवय से ही यह संभव हो सकता है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।

स्टॉल में कितने आवेदन प्राप्त हुए

जनता दरबार कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा इनस्टॉल लगाया गया था जहां भारी संख्या में ग्रमीणों ने अपना आवेदन दिया।
वही बाल विकास परियोजना के अंतर्गत गोद भराई की रस्म की गई जहां 2 महिलाओं को इससे लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में चिकित्सा कैंप भी लगाया गया था जिसमें बच्चों को पोलियो की दो बूंद खुराक पिलाई गई एवं लोगों को भीड़ वैक्सीन भी लगाई गई।
स्टाल में 43 बच्चों को दोपहर तक पोलियो की खुराक पिलाई गई थी जबकि 12 लोगों को कोविड की वैक्सीन दी गई। 12 लोगों का रक्त जांच तथा 32 लोगों का स्वास्थ्य जांच भी किया गया। वही 24 लोगों का कोविड जांच भी किया गया जिसमें से सभी नेगेटिव आए।कार्यक्रम में आपूर्ति विभाग द्वारा नए राशन कार्ड हेतु 65 आवेदन पत्र प्राप्त हुए।नया पेंशन हेतु 160 आवेदन प्राप्त हुए।प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 225 आवेदन प्राप्त हुए।कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावे प्रखंड विकास पदाधिकारी बरहेट सोमनाथ बनर्जी, विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी पंचायत के जनप्रतिनिधि, प्रखंड के कर्मी गण, ग्रामीण एवं अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *