20 अप्रैल शनिवार का राशिफल एवम पंचांग

मेष राशि :आज का दिन सकारात्मक ऊर्जा से भरा रहेगा। घर में नए मोहमान के आने से खुशी का माहौल बना रहेगा। करियर के नए अवसर मिलेंगे। ऑफिस में बॉस आपसे काफी खुश रहेंगे। आपको बॉस से कुछ गिफ्ट भी मिल सकता है। बिजनेस के सिलसिले में नए लोगों से मुलाकात होगी, ये मुलाकात आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। आज कोई महत्वपूर्ण कार्य आज आसानी से पूरा हो जाएगा। बिजनेस में निवेश के लिए सही समय की प्रतीक्षा करें। स्नान के बाद माता की पूजा करें, मनोकामना पूरी होगी।
वृषभ राशि :* आज आपका दिन व्यस्तता में बीतेगा। बिजनेस के सिलसिले में यात्रा करना पड़ सकती है। ये यात्रा व्यर्थ की भाग-दौड़ साबित होगी। घरेलू सामान की खरीदारी के लिए जा सकते हैं, फिजूलखर्ची से बचें। आपके सभी काम आसानी से पूरे होंगे। लंबे समय से चल रहे मुकदमे में जीत हासिल होगी, आप काफी राहत महसूस करेंगे। छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए विदेश से ऑफर आ सकता है। पारिवारिक मामलों में किसी बात को लेकर जीवनसाथी से विवाद हो सकता है, बैठकर बातचीत करने से सब ठीक हो जाएगा। शाम के समय माता को लाल फूल चढ़ाएं, मन शांत रहेगा।
मिथुन राशि :* आज बच्चों के साथ दिन मौज-मस्ती में बीतेगा। परिवार के साथ पिकनिक का प्लान बन सकता है। इस राशि के कपड़े के व्यापारियों के लिए दिन बेहतरीन रहेगा, धन लाभ के योग बन रहे हैं। किसी दोस्त को आपकी मदद की जरूरत पड़ सकती है। नया घर खरीदने के लिए दिन उत्तम है, किसी दोस्त की सलाह जरूर लें। भगवती को श्रृंगार चढ़ाएं, आपका दिन मंगलमय रहेगा।
कर्क राशि :* आज धर्म के प्रति आपकी आस्था बढ़ेगी। माता-पिता के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। दोस्तों के साथ किसी पार्टी में जाएंगे, वहां लोग आपकी ओर आकर्षित होंगे। पड़ोसियों के साथ संबंध अच्छे होंगे। खिलाड़ियों के लिेए दिन अच्छा है, किसी प्रतिस्पर्धा में जीत हासिल हो सकती है। पिता के साथ मिलकर कोई नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं। बच्चों के स्वास्थ्य का खास ख्याल रखें। उन्हें घर का हेल्दी खाना ही खिलाएं। मैथ्स के स्टूडेंट्स को परीक्षा में अच्छे परिणाम मिलेंगे। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
सिंह राशि :* आज प्रॉपर्टी में निवेश के लिए दिन अच्छा रहेगा। बड़े बुजुर्गों की सलाह आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। धन लाभ का योग बन रहा है। सामाजिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी, किसी सामाजिक संगठन का हिस्सा बन सकते हैं। आज शत्रु आपके सामने नतमस्तक होंगे। वर्किंग लोगों के लिए दिन बेहतरीन रहेगा, ऑफ़िस में किसी बड़े अधिकारी का सहयोग मिलेगा। व्यापारियों को आय के नए स्त्रोत मिलेंगे। लवमेट के साथ शॉपिंग जाने का प्लान बना सकते हैं। काली उड़द का दान करें, आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
कन्‍या राशि :* आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। आज आपको बिजनेस में फायद होने वाला है कार्य में सफलता मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आज किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे जिसमे आपको सफलता हासिल होगी। परिवार में तालमेल बनाकर रखें साथ ही घर के बाहर निकलने से पहले बड़ों का आशीर्वाद अवश्य लें। दोस्तों का सहयोग मिलेगा, जीवन में तरक्की के रास्ते खुलेंगे। कुत्ते को रोटी खिलाएं, अधूरे काम पूरे होंगे।
तुला राशि :* आज आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा। व्यापारियों को अपेक्षा से ज्यादा धन लाभ हो सकता है। इस राशि के स्टूडेंट्स अगर कोई नया कोर्स ज्वाइन करने का विचार बना रहे हैं तो उसके लिए दिन शुभ है। ससुराल से कोई गिफ्ट मिल सकता है। परिवारवालों के साथ कहीं घूमने का प्लान बन सकता है। अपनी सेहत का खास ध्यान रखें, जंक फूड एवॉएड करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। लक्ष्मी मां के मन्दिर में फूल चढ़ाएं, धन लाभ होगा।
वृश्चिक राशि :* आज आपको किसी दोस्त की मदद से जॉब मिल सकती है। आज अपनी वाणी पर संयम रखें, किसी भी तरह की बहसबाजी में ना पड़ें| अगर आप नया वाहन खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज का दिन उत्तम है। घरेलू खरीदारी के लिए जाएंगे, आपको थोड़ी थकावट हो सकती है। किसी दोस्त की मदद से आपके महत्वपूर्ण कार्य पूरे होंगे, आप रिलेक्सड फील करेंगे। छोटी कन्या के पैर छूएं, परेशानियां खत्म होंगी।
धनु राशि :* आज आपके भाग्य में वृद्धि होगी। किसी को उधार दिया हुआ पैसा वापिस मिल सकता है, आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। आज आपका मन प्रसन्न रहेगा। राजनैतिक क्षेत्र में किसी काम को करने की लिए उच्चाधिकारी से मदद मिल सकती है। ऑफिस में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा| आज स्वास्थ्य पहले से बेहतर होगा। बच्चों को कुछ गिफ्ट करें, आर्थिक स्थिति अच्छी होगी।
मकर राशि :* आज आपको संतान पक्ष से सुखद समाचार मिलेगा। नये लोगों से मुलाकात होगी, इस मुलाकात से बिजनेस में काफी लाभ होगा। दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी, साथ में लॉंग ड्राइव का प्लान बना सकते हैं । इस राशि के डॉक्टर्स के लिए दिन अच्छा है, किसी बड़े हॉस्पिटल से जॉब ऑफर आ सकता है। माता-पिता के साथ दिन अच्छा बीतेगा, आप मानसिक शांति का अनुभव करेंगे। सूर्य को जल अर्पित करें, काम में सफलता मिलेगी।
कुम्भ राशि :* आज का दिन आनंदमय रहेगा। ऑफिस में हर किसी पर भरोसा करने से बचें, कोई इसका गलत फायदा उठा सकता है। विवाद की स्थिति से दूर रहें। आज यात्रा करते समय अपने मोबाइल का खास ध्यान रखे। आज सोफ्टवेयर इंजीनियर वाले छात्रों के लिए दिन अच्छा है, धनलाभ के योग बन रहे हैं। परिवार के सदस्यों में आपसी तालमेल बना रहेगा, शाम को घर पर ही स्वादिष्ट भोजन का आनंद उठाएंगे। ‘ऊँ’ का उच्चारण करें, मन शांत रहेगा।
मीन राशि : आज का दिन व्यापारियों के लिए अच्छा है। इंजीनियरिंग करने वाले स्टूडेंट्स को आज कोई अच्छी खबर मिल सकती है। अविवाहितों के लिए दिन अच्छा है। परिवार में जल्दी ही आपकी शादी की बात शुरू हो सकती है। ऑफिस में नए दोस्त बनेंगे, साथ में डिनर का प्लान बन सकता है। मां दुर्गा को नमस्कार करें, जीवन में सुख-समृद्धि मिलेगी।
🌞 ll~ वैदिक पंचांग ~ll 🌞
🌤️ दिनांक -20 अप्रैल 2024
🌤️ दिन – शनिवार
🌤️ विक्रम संवत – 2081
🌤️ शक संवत -1946
🌤️ अयन – उत्तरायण
🌤️ ऋतु – ग्रीष्म ॠतु
🌤️ मास – चैत्र
🌤️ पक्ष – शुक्ल
🌤️ तिथि – द्वादशी रात्रि 10:41 तक तत्पश्चात त्रयोदशी
🌤️ नक्षत्र – पूर्वाफाल्गुनी दोपहर 02:04 तक तत्पश्चात उत्तराफाल्गुनी
🌤️ योग – ध्रुव 21 अप्रैल रात्रि 02:48 तक तत्पश्चात व्याघात
🌤️ राहुकाल – सुबह 09:27 से सुबह 11:02 तक
🌞 सूर्योदय-05:36
🌤️ सूर्यास्त- 06:08
👉 दिशाशूल – पूर्व दिशा में
🚩 व्रत पर्व विवरण – श्री वामन द्वादशी,मदन द्वादशी
💥 विशेष – द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

🌷 प्रदोष व्रत 🌷
🙏🏻 हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महिने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है। ये व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। इस बार 21 अप्रैल, रविवार को सोमप्रदोष व्रत है। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। प्रदोष पर व्रत व पूजा कैसे करें और इस दिन क्या उपाय करने से आपका भाग्योदय हो सकता है, जानिए…
👉🏻 ऐसे करें व्रत व पूजा
🙏🏻 – प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शंकर, पार्वती और नंदी को पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराएं।
🙏🏻 – इसके बाद बेल पत्र, गंध, चावल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य (भोग), फल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची भगवान को चढ़ाएं।
🙏🏻 – पूरे दिन निराहार (संभव न हो तो एक समय फलाहार) कर सकते हैं) रहें और शाम को दुबारा इसी तरह से शिव परिवार की पूजा करें।
🙏🏻 – भगवान शिवजी को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं। आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं।
🙏🏻 – भगवान शिवजी की आरती करें। भगवान को प्रसाद चढ़ाएं और उसीसे अपना व्रत भी तोड़ें।उस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें।
👉🏻 ये उपाय करें
सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के लोटे से सूर्यदेव को अर्ध्य देें। पानी में आकड़े के फूल जरूर मिलाएं। आंकड़े के फूल भगवान शिवजी को विशेष प्रिय हैं । ये उपाय करने से सूर्यदेव सहित भगवान शिवजी की कृपा भी बनी रहती है और भाग्योदय भी हो सकता है।

🌷 अंनग त्रयोदशी 🌷
🙏🏻 21 अप्रैल 2024 रविवार को अंनग त्रयोदशी के दिन व्रत करने से दाम्पत्य – प्रेम में वृद्धि होती है तथा पति – पुत्रादि का अखंड सुख प्राप्त होता है।

🌷 हनुमानजी प्रणाम मंत्र 🌷
23 अप्रैल 2024 मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव है ।
🙏🏻 मैं जब भी कभी हनुमानजी की मूर्ति के सामने खड़ा होता हूँ तो यही बोलता हूं –
🌷 सुमिरि पवनसुत पावन नाम , अपने वश करि राखे राम ।
🙏🏻 हे हनुमानजी, आपने रामनाम का ऐसा तो सुमिरन किया कि रामजी को ही आपने अपने वश में कर लिया ।
🌳 आप भी कभी जाओ तो ये बोलना क्‍योंकि हनुमानजी को जप बहुत अच्‍छा लगता है । हनुमानजी के आगे कोई
🙏🏻 सिंदूर और चोला न चढ़ाये, नारियल न रखें तो हनुमानजी नाराज नहीं होंगे पर ये बोल दे कि हनुमानजी आपको भगवान का नाम कितना प्‍यारा लगता है ।
🌷 सुमिरि पवनसुत पावन नाम , अपने वश करि राखे राम । हनुमानजी राजी होंगे ।

🌷 हनुमान जन्मोत्सव – दीप दान महिमा 🌷
🙏🏻 गेहूँ, तिल, उड़द, मूंग और चावल.. इन पाँचों के आटे से मिलाकर दिया बनाया जाये और वो जलाकर हनुमानजी के नाम से मंदिर में, पीपल या बड के पेड़ या घर में ही रखा जाये तो बड़ा शुभ माना जाता है |
🌷 इससे मनोरथो की सिद्धि होती है| 🌷
🙏🏻 भक्ति बढ़ाने की भावना से हनुमानजी की राम भक्ति सच्ची है तो मेरी भी मेरे अराध्य के चरणों में, मेरे सद्गुरु के चरणों में मेरी भक्ति सच्ची हो, दृढ हो | मेरा जीवन उपासनामय हो | मैं इच्छानिवृति का रास्ता कभी न छोडू, मैं गुरु की उपासना का रास्ता कभी न छोडू | मेरी भक्ति में दृढ़ता है इसलिए हनुमानजी की जयंती को हनुमान के नाम से पाँच अन्न का आटा मिलाकर अगर दीपक बनाया जाये और हनुमानजी के नाम से जलाया जाय तो बड़ा शुभ माना जाता है | सरसों का तेल के और घी का भी दिया कर सकते हैं |
💥 23 अप्रैल 2024 मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *