खेल के माध्यम से लोगों को मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की गई

लातेहार : लोकसभा चुनाव में जिलेवासियों द्वारा शत प्रतिशत मतदान करने एवं उन्हें अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला खेल स्टेडियम में बालक एवं बालिका का फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
खेल के माध्यम से लोगों को मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की गई।
इस दौरान अपर समाहर्ता रामा रविदास, स्वीप नोडल पदाधिकारी अनिल मिंज, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार द्वारा सभी को लोकतंत्र में मतदान की आवश्यकता के बारे में बताया एवं आगामी लोक सभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान हेतु सभी को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।
जिला प्रशासन के तत्वाधान में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न जगहों से 13 टीमों ने भाग लिया जो इस प्रकार है बालक वर्ग BS NSS कॉलेज लातेहार , बाजकुम ,डिग्री कॉलेज मनिका ,ST हॉस्टल लातेहार परसही, चंदनडीह , उदयपुरा , चंदावा FC, OHD लातेहार जालिम लातेहार वहीं बालिका वर्ग में चंदवा FC,BS NSS कॉलेज लातेहार सबानो लातेहार की टीम ने भाग लिया।
दोनों वर्ग में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम BS NSS लातेहार vs डिग्री कॉलेज मनिका, परसही vs OHD लातेहार के बीच खेला गया।
वही बालिका वर्ग में BS NSS कॉलेज , सबानो और चंदवा लातेहार के बीच खेला गया ।
फाइनल मैच बालक वर्ग में डिग्री कॉलेज मनिका vs परसही के बीच खेला गया। जिसमें 2-1 से
परसही विजेता रहा एवं वही उपविजेता डिग्री कॉलेज मनिका रहा।
बालिका वर्ग में फाइनल बीएसएस कॉलेज vs सबानो के बिच खेला गया। जिसमें 1-0 से सबानो ने विजेता दर्ज की। वही BS NSS कॉलेज उपविजेता रहा।

*मतदाता जागरूकता अभियान के तहत SWEEP के द्वारा जिला प्रशासन लातेहार के तत्वाधान में 3 अप्रैल 2024 को सुबह 6:00 बजे से साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इच्छुक खिलाड़ी मोबाइल no 8789 303968 पर अपना निबंधन करा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *