मीडिया कोषांग का सामान्य प्रेक्षक ने किया निरीक्षण

खूंटी: सामान्य प्रेक्षक दोरजे चेरिंग नेगी, ने जिला जनसंपर्क कार्यालय में संचालित मीडिया कोषांग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में कोषांग के कर्मचारियों के द्वारा किए जा रहे कार्यों का जाँच कर उचित दिशा निर्देश दिया गया।
इस दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने पेड न्यूज के संबंध में बताया कि निर्वाचन के दौरान चुनाव प्रचार से संबंधित प्रकाशित विज्ञापन की छानबीन तथा वल्क एस०एम०एस० / आवाज संदेशों/ टी०वी० चैनलों/केबल नेटवर्क/रोडियो/निजी एफ०एम० चैनल / सिनेमा हॉल / सार्वजनिक स्थानों पर एवी में प्रदर्शित या सोशल मीडिया/समाचार पत्र एवं किसी अन्य प्रकार के प्रिंट मीडिया के माध्यम से प्रचारित करना पेड न्यूज की श्रेणी में रखा गया है।
MCMC के तहत किए जा रहे मॉनिटरिंग, प्रतिदिन के प्रेस कतरन, सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग, पेड न्यूज के मोनेटरिंग सहित अन्य बिंदुओं की क्रमवार समीक्षा की गई।
संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों की कार्य प्रणाली एवं कार्य दायित्वों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।
मौके पर उप विकास आयुक्त, वरीय पदाधिकारी मीडिया कोषांग सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित कोषांग में प्रतिनियुक्ति प्रभारी पदाधिकारी और कर्मचारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

इसी कड़ी में सामान्य प्रेक्षक द्वारा कंट्रोल रूम एवं सामग्री कोषांग का निरीक्षण कर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए की जाने वाली तैयारी का जायजा लिया। साथ ही प्रभारी पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा किए जा थे कार्यों की जानकारी ली। कंट्रोल रूम में संधारित लिए जा रहे रजिस्टर रिकॉर्ड का अवलोकन किया।

कोषांग के कर्मियों को निर्देशित किया गया कि जब सामग्री मतदान दलों को देने के लिये कोषांग में सुसज्जित किया जाएगा तब कोई भी सामग्री ना छूटे इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। साथ ही सुचारू रूप से सामग्री का प्रबंधन आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *