आर्कषण का केंद्र रहा बाबा विश्वकर्मा का चलंत मुर्ति

रजरप्पा: कोयलांचल में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम के साथ मनाया गया। रविवार दोपहर विभिन्न पूजा पंडालों सहित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई। इसके बाद पूजा पंडालों में भगवान विश्वकर्मा के दर्शन करने वालों की भीड आना शुरू हो गया। जो देर रात तक जारी रही। सीसीएल रजरप्पा कोल वाशरी में बना बाबा विश्वकर्मा का चलंत मूर्ति लोगों के लिए अकर्षण का केंद्र रहा। यहां श्रद्धालुओं की सबसे ज्यादा भीड देखी गई। इसके आलवे वेश वर्कशाॅप, कांटा घर और टाउनशीप आफिस में भव्य पूजा पंडाल बनाया गया। इसके अलावे आईडीएल और बोरोबिंग स्थित विशाल स्पंज में भी पूजा का आयोजन किया गया। इसके आलावे चितरपुर के बडकीपोना, छोटकीपोना, बोरोबिंग, सुकरीगढा आदि क्षेत्रों के विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में भी विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया। मौके पर रविंद्र वर्मा, मुकेश बोंदिया, रमेश तिवारी, युगल किशोर, संजय महतो, राजदीप चौैधरी, भागीरथ मानकी, शोभा भडाईक, रामदेव मांझी, एनके दास, जगन रविदास, शंकर सिंह, आरपी सिंह, प्रसादी साव, मोतिलाल मांझी, बादल कुमार सहित कई मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *