झारखंड उलगुलान संघ के समर्थन पर सुबोध पूर्ति ने खूंटी से किया नामांकन

खूंटी: झारखण्ड उलगुलान संघ के समर्थन पर गुरुवार को सुबोध पूर्ति ने खूंटी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। इसके उपरांत, प्रत्याशी के प्रस्तावकों सहित संघ के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रत्याशी द्वारा मुंडा कुंजला में केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया।
कार्यालय उद्घाटन के पश्चात, संयोजक अलेस्टेयर बोदरा की अध्यक्षता में हुई बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रत्याशी सुबोध पुर्ती ने कहा आम चुनाव में राष्ट्रीय पार्टियां हमेशा से आदिवासियों के ज्वलंत जनआकांक्षा और मुद्दों से ध्यान भटकाने का काम किया है, वर्तमान समय में भी भाजपा और कांग्रेस मिलीभगत कर संविधान – संविधान खेल रही है ताकि आदिवासी समाज का गम्भीर तथा महत्वपूर्ण विषय सरना कोड, भूमि बैंक एवं डिलीस्टिंग कभी आम चुनाव का मुद्दा नहीं बन पाए। हम आदिवासियों को इस राजनैतिक षडयंत्र को समझना होगा। इस आम चुनाव में झारखण्ड उलगुलान संघ के अगुवाई में आदिवासी हित के लिए एकजूट होकर दबाव बनाना होगा, वरना आने वाले समय में हम आदिवासियों का अस्तित्व,अस्मिता,पहचान,
संस्कृति, परम्परा, व्यवस्था एवं जल जंगल जमीन के अधिकार को समाप्त कर दिया जाएगा। बैठक में सर्वसम्मति से केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का प्रभारी की जिम्मेवारी रतन मुंडा को सौंपा गया।
बैठक में मसीहदास गुड़िया, जोन जुरसन गुड़िया, जीवन हेमरोम, नीरल तोपनो, तिमोथी खलखो, सुकरात होरो, चोंड़ेया मुंडा, दुखिया मुंडा, दीना हेमरोम, चमन हेमरोम, बेलसाजर पुर्ती, लखन पुर्ती, बिंजरा पुर्ती, लखन पुर्ती एवं राम हेमरोम मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *