पिठोरिया बाड़ू  में15 फीट भव्य महाजयंती पर शिवलिंग का हुआ उद्घाटन

रांची: सोमवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय पिठोरिया बाड़ू परिसर में विश्व जोयती भवन में 15 फीट भव्य महा जोयती “शिवलिंग “का उदघाटन धूम- धाम से किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ब्रह्मकुमारी संस्थान कि संचालिका पूजनीय बी राजमती बहन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में लघु उद्योग भारती झारखंड के प्रदेश महामंत्री श्री विजय कुमार छापड़िया, लायंस क्लब ऑफ़ राँची ईस्ट के सदस्य अमरजीत गिरधर, भारतीय जनता युवा मोर्चा (कला एवं खेल प्रकोष्ठ)राँची महानगर के संयोजक आशुतोष द्विवेदी ने भगवान भोले  के भव्य ” शिवलिंग” का विधिवत पूजा -अर्चना करके उद्धघाटन किया।इस अवसर पर पुजारी- महादेव पांडेय ने बाबा दर्शन कर सभी महादेव के भक्तों को विधिवत मंत्रोच्चार कर महादेव की उपासना करवाई ।साथ ही साथ भगवान भोलेशंकर के शिवलिंग पर दूध,बेलपत्र, कमल का फूल, व भस्म चढ़।कर सैकड़ों शिव भक्तों के साथ महाकाल की विधिवत आरती भी कराई।इस अवसर पर सभी शिव भक्तों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया।सभी शिव भक्तों ने संयुक्त रूप से हर हर महादेव के नारे भी लगाए ।इस अवसर पर मुख्य रूप से पूरे झारखंड के ब्रह्मकुमारी सदस्यगण उपस्थित रहे।मोके पर भजापा नेता हरिनाथ साहू,अशोक उराँव,बरही के बी वाणी बहन,हजारीबाग से रेखा बहन,सरिता बहन,कविता बहन,राम नरेश ,किरण,रागिनी समेत कई उपस्थित थे। कई शिव भक्त उपस्थित थे।यह जानकारी अमन ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *