सीबीआई छापेमारी पर शिवानंद तिवारी भड़के
गणादेश ब्यूरो
पटना: सीबीआई की छापेमारी पर आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि ‘राबड़ी देवी के आवास सहित लालू यादव से जुड़े अन्य ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी कहीं नीतीश कुमार को चेतावनी तो नहीं है. जातीय जनगणना के मुद्दे पर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच बढ़ती हुई नजदीकी बीजेपी को असहज कर रही है. छापेमारी के समय का चयन तो इसी ओर इशारा कर रहा है.
आरजेडी के विधायक मुकेश रौशन ने कहा कि आरजेडी प्रमुख और उनके परिजन को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने इसे बदले की कारवाई बताते हुए कहा कि तेजस्वी देश के बाहर हैं जबकि लालू प्रसाद दिल्ली में हैं. इस बीच, आरजेडी के नेता शक्ति यादव ने कहा कि विरोधी लालू और तेजस्वी की बढ़ती लोकप्रियता को पचा नहीं पा रहे हैं. इस कारण इस तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं.

