बिहार में अग्निपथ स्कीम पर बवाल, बेतिया में डिप्टी सीएम के घर पर हमला, विक्रमशिला व अमरनाथ सहित चार ट्रेनें फूंकी, रेलवे को अरबों का नुकसान
पटनाः बिहार में अग्निपथ स्कीम को लेकर बवाल जारी है। तीसरे दिन यानि शुक्रवार को भी युवाओं ने जमकर विरोध किया। बेतिया में डिप्टी सीएम रेणु देवी के घर पर हमला किया। नवादा में थाना को उड़ाने की साजिश की गई। विरोध कर रहे युवा खासकर ट्रेनों को निशाना बना रहे हैं। शुक्रवार को लखीसराय में विक्रमशिला एक्सप्रेस तो समस्तीपुर में बिहार संपर्क क्रांति एवं जम्मू तवी-गुवाहाटी लाेहित एक्सप्रेस को फूंक दिया है। कई जगहों पर पथराव भी किए गए। विरोध कर रहे युवाओं ने औरंगाबाद में नई दिल्ली-हावड़ा ग्रैंड कार्ड रेल लाइन को जाम कर दिया। पुलिस के हाई अलर्ट के दावे के बीच शुक्रवार को अब तक लंबी दूरी की पांच एक्सप्रेस और दो मेमू ट्रेनों को बीच रास्ते में रोककर आग लगा दी गई। आरा जिले के कुल्हड़िया में पटना-सासाराम मेमू पैसेंजर ट्रेन को उपद्रवियों ने आग लगा दी। पटना जिले फतुहा स्टेशन के सात नंबर प्लेटफार्म पर खड़ी फतुहा- राजगीर सवारी गाड़ी में भी आग लगा दी गई। बिहटा स्टेशन के पास सीमांचल एक्सप्रेस पर पथराव हुआ है। आरा जिले के अंतर्गत बिहिया और बनाही स्टेशनों के बीच बक्सर-मोकामा शटल पर पथराव किया गया। बिहार में विक्रमशिला एक्सप्रेस, लोहित एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, अमरनाथ एक्सप्रेस और जनसेवा एक्सप्रेस को उपद्रवियों ने आग लगा दी। लोहित एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति और विक्रमशिला की कई बोगियां पूरी तरह से जल गई हैं। इस विरोध को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने 55 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। एक सौ से ज्यादा ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है। सोनपुर, दानापुर एवं डीडीयू मंडल में ट्रेनों का परिचालन ठप कर दिया गया। समस्तीपुर में दिल्ली से आनेवाली बिहार सम्पर्क क्रांति की पांच बोगियों को आग के हवाले कर दिया गया।