डिजिटल दीदियों को मिला स्मार्ट सैनिटरी पैड

गोला: डिजिटल एम्पावरमेंट फाउंडेशन के तत्वाधान में रविवार को गोला डीभीसी चौक स्थित फैक्ट कम्प्यूटर के समीप डिजिटल दीदियों के बीच स्मार्ट सैनिटरी पैड के वितरण का आयोजन किया गया। इस दौरान गोला, चितरपुर , दुलमी व रामगढ़ प्रखंड के 18 डिजिटल दीदीयों के बीच स्मार्ट सैनिटरी पैड का वितरण किया गया । गौरतलब है कि इन महिलाओं के द्वारा अपने आसपास के क्षेत्रों से 100-100 महिलाओं को चिन्हित करते हुए उन्हें मासिक धर्म चक्र से संबंधित प्रशिक्षण देते हुए उनके बीच स्मार्ट सैनिटरी पैड वितरण कर उनकी उपयोगिता एवं पर्यावरण की सुरक्षा संबंधित कई जानकारी प्रदान की गई। इस बाबत उपस्थित सभी प्रतिभागियों के बीच स्मार्ट सैनिटरी पैड की खूबियों की जानकारी देते हुए डीईएफ के जिला समन्वयक अंजर रजा ने कहा कि मासिक धर्म स्वच्छता के प्रबंधन के लिए टिकाऊ, पर्यावरण के अनुकूल, स्वस्थ और किफायती तरीके के लिए डिज़ाइन किया गया एक कपड़े का पैड है। जो कि बार बार धो कर इस्तेमाल किया जा सकता है। स्मार्ट पैड डिजिटल एम्पावरमेंट फाउंडेशन कि एक पहल है जो डिजिकरघा के कारीगरों द्वारा बनाया और मार्केटिंग किया जा रहा है।
स्मार्टपैड का उद्देश्य वर्जित विषय पर चुप्पी तोड़ने के साथ-साथ मासिक धर्म और स्वच्छता के महत्व को उजागर करना है। एक महिला अपने जीवन में लगभग 400 पीरियड्स का अनुभव करती है। हालांकि खराब मासिक धर्म प्रबंधन के कारण किफायती और टिकाऊ मासिक धर्म विकल्पों की कमी आम है।
रूढ़िवादी विश्वास, और अंधविश्वास के कारण खराब मासिक धर्म, स्वच्छता, और प्रजनन पथ के संक्रमण में 70% की वृद्धि देखी गई है। इस मुद्दे को विशेष रूप से कम आय वाले वर्गों के संदर्भ में संबोधित किया जाना चाहिए और ग्रामीण महिलाओं को स्मार्टपैड जैसे बेहतर विकल्प प्रदान करनी चाहिए । मौके पर नमिता कुमारी, निशा देवी, बबीता कुमारी, मोनिका कुमारी, सुषमा कुमारी, गीता कुमारी, गीता देवी, आशो देवी, सीमा कुमारी, रीता कुमारी, अनिता कुमारी, नेहा कुमारी, तमन्ना परवीन , राधिका कुमारी ,संजू कुमारी, सुलेखा, कोलिका, रेणुका, किरण सहित दर्जनों महिलाएँ उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *