श्वांस तथा फेफड़े संबंधी बीमारी को गंभीरता से लेनी चाहिए ः डॉ. अपूर्व सिन्हा

कुजू:कुजू चौक स्थित केके मेडिकल हॉल में रविवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ आगंतुक अतिथियों द्वारा विधिवत पुष्पगुच्छ देकर व फीता काटकर किया गया। आयोजित शिविर में रांची रिम्स के पूर्व छाती रोग, एलर्जी एवं टीबी रोग विशेषज्ञ डॉ अपूर्व सिन्हा के द्वारा क्षेत्र के श्वांस संबंधी, एलर्जी, टीबी, खखार, खखार में खून एवं छाती में दर्द आदि रोगों का इलाज मशीन द्वारा गंहनता पूर्वक जांचकर की गई। मौके पर चिकित्सक अपूर्व सिन्हा ने कहा कि फेफड़े की बीमारी को गंभीरता से लेनी चाहिए। ऐसे ये रोग दुनिया की आम समस्याओं में है। फेफड़े के रोग में कई प्रकार के लक्षण दिखाई देते हैं। जैसे सांस फूलना, खांसी, बलगम में खून, छाती में दर्द आदि शामिल है। अगर रोग के शुरुआती लक्षणों का पता लग जाता है तो समय पर इलाज कर समस्या को घातक होने से बचा जा सकता है। साथ ही केके मेडिकल हॉल संचालक रज़ा आलम खान ने स्वास्थ्य जांच शिविर में कहा कि फेफड़े को स्वास्थ्य रखने के लिए धुर्मपान, वायु प्रदूषण आदि से बचना चाहिए व नियमित रूप से कुछ व्यायाम से इस रोग से बचाव संभव है। शिविर में शिवप्रताप साहू, इंद्रमोहन शर्मा, मोती प्रसाद, विजया आनंद शर्मा, कयूम खान, गुड्डू खान, मो. नौसाद, संजय कुमार, दानिश खान, अंजित कुमार, राम सिंह मांझी आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *