जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से चलाया जा रहा है न्याय आपके द्वार कार्यक्रम

साहिबगंज
जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत चलंत जागरुकता सह लोक अदालत की बस जवाहर नवोदय विद्यालय, साहेबगंज परिसर में छात्रों, छात्राएं और लोगों को निःशुल्क कानूनी सहायता की जानकारी देने पहुंची जहां अधिवक्ता कुलेंदु प्रसाद ने उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को कानूनी सहायता से संबंधित आवश्यक जानकारियां दी।
उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकार से मिलनेवाले सुविधाओं के बारे में भी अवगत कराया। अधिवक्ता देवेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि न्यायालय में जो लोग पहुंच नहीं पाते हैं वहां अब खुद चलकर न्याय रथ पहुँचा है। न्याय की सुलभता आम लोगों को प्रदान कराना ही इसका उद्देश्य है । छोटी -छोटी घटना से लोग काफी लंबे समय तक परेशान रहते हैं। डायन प्रथा जैसी कृतियों से भी समाज परेशान है। इनको दूर करना अति आवश्यक है। इसलिए लोगों में जागरूकता करने आये हैं। किसी भी तरह की समस्या का निदान ज़िला विधिक सेवा प्राधिकार के पास है । आपसी सहमति से कई परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने भी अपने विचार रखे। मौके पर पीएलवी सुनील कुमार यादव , वंदना ,रंजन सिंह , सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *