बिहार कोई महाराष्ट्र नहीं है कि पार्टी को तोड़ने की बातें होंगी:जदयू

गणादेश ब्यूरो
पटना: इन दिनों महाराष्ट्र मॉडल ऑफ पॉलिटिक्स को लेकर भले ही घमासान छिड़ा हो पर जदयू के सीनियर लीडर विजेंद्र यादव को नहीं लगता कि बिहार में ऐसी कोई कोशिश भाजपा करेगी। इसकी वजह…
मंत्री विजेंद्र यादव कहते हैं कि पहला तो यह बिहार है।यहां एनडीए के आपसी रिश्ते बहुत मजबूत हैं। लोकतंत्र है,इसलिए विचारों की भिन्नता है।होनी भी चाहिए,पर इसका ये मतलब नहीं कि एक दूसरे को तोड़ने लगें।
मंत्री जी इसे जरा और स्पष्ट करते हैं।कहते हैं कि जदयू बीजेपी पति पत्नी की तरह है। क्या पति पत्नी नहीं झगड़ते!उनमें मतांतर नहीं होता है!तो वे संवाद कर रिश्तों को चलाते हैं।इसी तरह बिहार में एनडीए भी है।
अग्निपथ पर दोनों दलों के अलग अलग स्टैंड ने रिश्तों में खटास ला दिया था। एक दूसरे को अंजाम भुगतने तक की चेतावनी दी जाने लगी थी। पर अब मामले का पटाक्षेप हो चुका है।
यह कोई पहली बार नहीं है कि जदयू और भाजपा के नेता एक दूसरे के सामने सियासी तलवार लेकर खड़े हुए हों। जातिगत जनगणना को लेकर भी दोनों दलों का स्टैंड अलग था।पर अंततः भाजपा जनगणना पर मानी। पर अग्निपथ ने समन्वय समिति की जरूरत को तो सामने कर ही दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *