कैश कांड के कर्ताधर्ता है अविनाश पांडेय, हर सप्ताह झारखंड आते हैं और अवैध वसूली कर वापस लौट जाते हैंः विरंची नारायण

रांचीः भाजपा विधायक विरंची नाायण ने प्रदेश कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। विधानसभा में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि कैश कांड के कर्ताधर्ता कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय हैं। वे हर सप्ताह झारखंड आते हैं और झारखंड से अवैध वसूली कर वापस लौट जाते हैं. ऐसे में बीजेपी मांग करती है कि अविनाश पांडे की संपत्ति की भी जांच कराई जाए। कांग्रेस के तीनों विधायक के पास मिली राशि पर कहा कि इस मामले की जांच सीआईडी से नहीं बल्कि ईडी और एनआईए से भी कराई जानी चाहिए. कांग्रेस के तीनों विधायक डॉ. इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप को फंसाने के पीछे सीधे-सीधे कांग्रेस आलाकमान और सत्तारूढ़ गंठबंधन की हेमंत सरकार का हाथ है कांग्रेस द्वारा उनके मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा द्वारा हेमंत सरकार गिराने के आरोप के सवाल पर बिरंची नारायण ने कहा कि बीजेपी के मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि वह 22 साल कांग्रेस में रहे हैं. उन ऐसा आरोप लगाना कहीं से भी सही नहीं है. तक कांग्रेस के तीनों विधायक से बंगाल में एक बड़ी राशि मिलने की बात है तो यह राशि किसी और की नहीं, बल्कि झारखंड सरकार की ही है. जिस तरह झारखंड में हेमंत सरकार के नेतृत्व में खनिज संसाधनों की लूट मची है यह पैसा उसी का हिस्सा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *