पिता लालू से CBI पूछताछ पर बिफरी रोहिणी आचार्य,बोलीं- नरभक्षी भाजपा का कर देंगे होलिका दहन

पटना : रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में पटना में राबड़ी देवी से पूछताछ के बाद CBI की टीम ने आज दिल्ली में राजद सुप्रीमो लालू यादव से पूछताछ की। सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लाट कराके लालू यादव दिल्ली में बड़ी बेटी मीसा भारती के आवास पर स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। इस बीच उनकी दूसरे नंबर की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा-पापा को कुछ हुआ तो छोड़ूंगी नहीं।
रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर कहा कि पापा को लगातार परेशान किया जा रहा है। अगर उन्हें कुछ हुआ तो मैं किसी को नहीं छोड़ूंगी। पापा को तंग कर रहे हैं यह ठीक बात नहीं है। यह सब याद रखा जाएगा। समय बलवान होता है, उसमें बड़ी ताकत होती है। यह याद रखना होगा। दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे। अब बर्दाश्त करने की सीमा जवाब दे रही है।
पिता लालू यादव को अपना किडनी डोनेट करने वाली रोहिणी आचार्य ने एक और ट्वीट कर भाजपा को नरभक्षी तक कह दिया। उन्होंने होलिका दहन के मौके पर कहा कि आइए मिलकर लेते हैं प्रण, राम रहीम जैसे दुराचारी के संरक्षक और गोधरा के नरभक्षी का भी करेंगे होलिका दहन।
गौरतलब है कि साल 2004-2009 के दौरान रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव और उनके परिवार पर रेलवे में नौकरी के बदले लोगों से कम दाम या तोहफे में जमीन लेने का आरोप है। इसी मामले में लालू यादव से मंगलवार को CBI की एक टीम राजद सांसद मीसा भारती के निवास पर पहुंचकर पूछताछ की। सोमवार को CBI ने पटना में राबड़ी आवास पर पूर्व सीएम राबड़ी देवी से चार घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *