फ्री में राशन,फ्री में बिजली,पानी पर राजद और जेडीयू ने कहा-लोगों को आलसी बना रही सरकार,बंद होना चाहिए यह स्कीम

रांची : फ्री में राशन,फ्री में गैस,फ्री में बिजली पानी और तो और मोबाइल में फ्री में टॉक टाइम और डेटा यूज करने की आदत भी लोगों को अब लग गई है। लेकिन मोबाइल डेटा फ्री में देने का जियो ने अब बंद कर दिया है। अब बस राशन चालू है। पंजाब और दिल्ली की सरकार ने वहां की आम जनता को फ्री में बिजली,पानी भी उपलब्ध किया है।वहीं कई राजनीतिक पार्टी ने इस फ्री वाले स्कीम को बंद करने की वकालत की है। जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश महासचिव सह मुख्य प्रवक्ता श्रवण कुमार ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक और प्रजातांत्रिक देश है।

आजादी के बाद से जो भी सरकार आई उसने समाज में निचले तबके और गरीबों को फ्री में राशन उपलब्ध कराया। लेकिन मेरा मानना है कि लोगों को रोजगार देना चाहिए ना कि उनको फ्री में राशन या अन्य सामान मुहैया कराना चाहिए। विकलांग,वृद्ध महिला पुरुषों को फ्री में राशन मिलना चाहिए।लेकिन इसमें वैसे भी फर्जी लोग हैं जो फ्री में राशन उठा रहे हैं।उन्हे तत्काल रोकना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब लोगों को रोजगार मिल जायेगा तो उनका फ्री की तरफ ध्यान ही नहीं जायेगा। इसलिए मेरा मानना है कि सरकार फ्री वाले स्कीम को बंद करे और हर हाथों में रोजगार दे। क्योंकि फ्री वाली स्कीम भविष्य के लिए नुकसानदेह होगा।
वहीं राष्ट्रीय जनता दल युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने कहा कि फ्री का मतलब क्या होता है। यदि आप असमर्थ है तब आपको फ्री में उपलब्ध कराया जाता है। लेकिन जब आप सक्षम हैं तो फ्री में देने का क्या मतलब है। इससे लोग आलसी हो जाएंगे और काम नहीं करेंगे। जब काम नहीं करेंगे तो पैसा कैसे आएगा। उसके लिए काम तो करना पड़ेगा। सरकार को रोजगार उपलब्ध कराना चाहिए ना की लोगों को फ्री का चस्का लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ लोगों को फ्री में राशन दे रही है और दूसरी तरफ सभी चीजों पर टैक्स में बढ़ोतरी कर रही है। इसमें समाज के माध्यम वर्गों का जीना मुहाल हो गया है। पेट्रोल डीजल कीमतों में बढ़ोतरी करने से महंगाई आसमान छू रही है। इसलिए जो असहाय और अत्यंत गरीब हैं उसे ही फ्री का लाभ दिया जाना चाहिए।

आज देश के कई राज्यों की सरकार जनता को फ्री में राशन उपलब्ध करा रही है। वहीं केंद्र सरकार गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाले को पहले से फ्री में राशन दे ही रही है। हाल ही में पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जनता को फ्री में कई चीजे देने का ऐलान कर दिया।जनता ने आप को प्रचंड वोट देकर सरकार बना दी। इससे पहले दिल्ली में भी अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को फ्री में कई चीजे उपलब्ध करा रही है।लोगों को फ्री में खाने की आदत पड़ गई है। राजनीतिक पार्टी फ्री वाले स्कीम का सहारा लेकर जनता का वोट आसानी से ले लेते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *